12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लॉन्चिंग आज, बीमित परिवार को मिलेगा कैशलेस इलाज

-दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे वर्चुअल शुभारंभ, सांसद-विधायकों के साथ स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि भी जुड़ेंगे कार्यक्रम से

2 min read
Google source verification
ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। गहलोत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लॉन्चिंग आज होने जा रही है। मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद-विधायक, जिला प्रमुख, स्थानीय निकायों के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मेयर डिप्टी मेयर भी वर्चुअल तौर से बैठक से जुड़ेंगे।

जनता भी इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को लाइव देख सके इसके लिए भी सोशल मीडिया के साथ-साथ विभिन्न प्लेटफार्म पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। 30 अप्रैल तक जिन लोगों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में अपना पंजीकरण करवा लिया है उन बीमित परिवारों को कार्यक्रम में योजना के लॉन्च होने के साथ ही इसका लाभ भी मिलने लगेगा।

जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेंगे मुख्यमंत्री
वहीं दूसरी ओर चिरंजीवी योजना के लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना से जंग में किस प्रकार से और कड़े कदम उठा सकते हैं, इसे लेकर भी जनप्रतिनिधियों की राय लेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों से उनके इलाकों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा को भी वैक्सीनेशन कराने की अपील भी करेंगे। जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश भी दिए जाएंगे कि वह अपने क्षेत्रों में लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने में सहायता करें।

30 अप्रैल तक 22.85 लाख परिवार जुड़े योजना से
1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चिरंजीवी बीमा योजना से 22.85 लाख परिवार जुड़ चुके हैं जिन्हें योजना में आज से ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत हर बीमित परिवार को कैशलेस इलाज के लिए पांच लाख तक का बीमा कवर होगा। बीमित परिवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले वह डिस्चार्ज होने के 5 दिन का खर्च भी पैकेज में शामिल किया गया है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार को हर साल पांच लाख का निःशुल्क इलाज सरकारी और संबंध निजी अस्पतालों में दिया जाएगा।

योजना की तिथि भी बढ़ाई
चिरंजीवी बीमा योजना की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी जिसे सरकार ने बढ़ाकर अब 31 मई तक कर दिया है। दरअसल सर्वर डाउन रहने और कई अन्य कारणों के चलते लोगों को पंजीकरण कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से योजना की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए योजना की तिथि बढ़ाते की घोषणा करते हुए इसे 31 मई तक कर दिया है।