
डेयरी बूथ आवंटन को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि डेयरी बूथ (dairy booth) आवंटन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा। इस संबंध में प्रस्तावित प्रक्रिया का मॉडल अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। बुधवार को शासन सचिवालय में डेयरी बूथ आवंटन को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक में उनका कहना था कि राज्य में विशेष अभियान चलाकर नए डेयरी बूथों का आवंटन किया जा रहा है इससे कोविड की इस विषम परिस्थितियों में रोजगार की दृष्टि से ये डेयरी बूथ लोगों के लिए आजीविका का माध्यम बन सकेंगे। बैठक में शासन सचिव पशुपालन डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि आरसीडीएफ प्रदेश भर में 5000 डेयरी बूथ आवंटित करने जा रहा है, जिसके लिए लिए लगभग 26 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें जयपुर से ही 4326 आवेदन मिले हैं। बैठक में जयपुर, जोधपुर और कोटा में आवंटित डेयरी बूथ की मैपिंग को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता एवंं आरसीडीएफ के एमडी केएल स्वामी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
.....
Published on:
16 Jun 2021 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
