
मुख्य सचेतक डॉ जोशी ने शहर में दौरा कर लिया कोविड व्यवस्थाओं का जायजा
जयपुर
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने सोमवार को कांग्रेस पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद सीएमएचओ कार्यालय, पीसीसी कंट्रोल रूम के साथ ही बीलवा में बनाए गए कोविड केयर सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। जोशी दोपहर को कोविड प्रबंधन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल मीटिंग में वीसी के जरिए जुड़े। इस बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन,पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम पदाधिकारी जुड़े और कोविड प्रबंधन को लेकर अहम चर्चा की। इसके बाद मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी पहुँचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे और यहां संचालित कोविड कंट्रोल रूम का जायजा लिया। जोशी ने कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ से आमजन की ओर से ओर से बताई जा रही परेशानियों, उनके समाधान के साथ ही कंट्रोल रूम में कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ को कोविड पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव मदद के लिए सुझाव दिया और उन्हेें चुनौती पूर्ण समय में लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ जोशी ने कंटा्रेल रूम स्टाफ से कहा कि उन्हें अगर कोई समस्या आए या कोई सहायता चाहिए तो उनके कार्यालय में संपर्क करें।
सीएमएचओ पहुंच लिया जायजा
मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जोशी ने यहां रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर आए हुए कुछ मरीजों के परिजनों से व्यवस्थाओं पर फीडबैक लेते हुए उनकी समस्याएं सुनी और सीएमएचओ को लोगों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। डॉ जोशी ने इंजेक्शन वितरण की प्रक्रिया की अफसरों से ली जानकारी। रेमडेसिविर और ऑक्सिजन की आपूर्ति के लिए सीएमएचओ विभाग को लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
बीलवा पहुंच 2 करोड़ देने की पेशकश की
मुख्य सचेतक डॉ जोशी ने बीलवा स्थित नव निर्मित कोविड केयर सेंटर का भी दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीलवा में 5 हजार बेडेड नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। राधा स्वामी सत्संग व्यास भवन में बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर में लंगर स्थल में भोजन तैयार करने की प्रक्रिया का भी जायजा लिया। साथ ही सत्संग स्थल स्थित शेड में बेड, दवा भंडार और प्रयोगशाला को भी देखा। जोशी ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे जेडीए अफसरों, मेडिकल स्टाफ और सत्संग भवन के संचालकों से वार्ता की। एसीएमएचओ की मांग पर डॉ जोशी ने फ्रीज इत्यादि खरीदने के लिए तत्काल 1 लाख नकद की व्यवस्था की। साथ ही जोशी ने विधायक कोष से 2 करोड़ की राशि सहायतार्थ देने की पेशकश करते हुए जरूरत बताने के लिए कहा। जोशी ने ऑक्सीजन कंसुटेटर उपकरण खरीदने के लिए यथासंभव राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
Published on:
26 Apr 2021 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
