जयपुर

जयपुर रेलवे स्टेशन से अगवा बच्चा नरैना में मिला, पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा CCTV, 5 घंटे में सकुशल किया बरामद

Jaipur News: जयपुर रेलवे स्टेशन के पास पार्क में बैठे एक दंपती की आंख लगने पर एक शराबी उनके डेढ़ साल के बेटे को अगवा कर ले गया।

2 min read
Jun 15, 2025
बच्चे को लेकर जाता आरोपी और दूसरी तस्वीर में डेढ़ साल का बच्चा। फोटो: पत्रिका

जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन के पास पार्क में बैठे एक दंपती की आंख लगने पर एक शराबी उनके डेढ़ साल के बेटे को अगवा कर ले गया। करीब पांच घंटे की तलाश और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मेहनत से बच्चे को नरैना से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि मथुरा निवासी जीतू ठाकुर पत्नी और बेटे के साथ शनिवार सुबह जयपुर पहुंचा था। वह मार्बल घिसाई का काम करता है और उसे जोधपुर जाने के लिए शाम को ट्रेन पकड़नी थी।

दोपहर में वह रेलवे स्टेशन के पास पार्क में आराम करने लगा। पत्नी बच्चे के साथ बैठी थी। इस दौरान एक शराबी आया, जिसे दंपती ने वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद दो शराबी आपस में झगड़ने लगे, इसी बीच दम्पती को झपकी आ गई। तभी एक शराबी बच्चे को गोद में लेकर स्टेशन से बाहर निकल गया। जब नींद खुली तो बच्चा गायब था। दंपती ने तुरंत सदर थाना पहुंचकर सूचना दी।

एसीपी (सदर) धर्मवीर सिंह व थानाप्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें बच्चा एक व्यक्ति की गोद में दिखाई दिया। मामले में पुलिस ने नरैना निवासी अब्दुल रज्जाक को पकड़कर बच्ची को दस्तयाब कर लिया। मामले की जांच जीआरपी कर रही है।

ऑटो रिक्शा चालकों से मिली मदद

सीसीटीवी से पता चला कि वह व्यक्ति ऑटो रिक्शा से बाईस गोदाम की ओर गया था। ऑटो चालकों ने बच्चे की फोटो ग्रुपों में वायरल की, जिससे नरेना में बच्चे के होने का पता चला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और बच्चे को सकुशल दस्तयाब कर लिया।

Also Read
View All

अगली खबर