राजकीय अस्पताल के पास एक केन्टीन में काम कर रहे बाल श्रमिक को बुधवार को मुक्ति मिली।
मानव तस्करी यूनिट की प्रभारी दीप्ति गौरा एवं जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य रेवंतराम भादू ने टीम के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल की केन्टीन में काम कर रहे बाल श्रमिक को मुक्त कराया।
भादू ने बताया कि बुधवार को उन्हें इस बारे में सूचना मिली कि अस्पताल की केन्टीन का मालिक बाल श्रमिक से काम करवा रहा है।
मानव तस्करी यूनिट की प्रभारी गौरा, हैड कांस्टेबल रतनी देवी के साथ अस्पताल पहुंचे तथा वहां काम कर रहे 13 वर्षीय सुरेन्द्र को मुक्त कराया। बालक को अभी बाल सम्प्रेषण गृह में रखा गया है।