16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलात्कार के तीनों आरोपी एबीवीपी कार्यकर्ता, भाजपा इन पर चुप क्यों?

राज्य बाल आयोग अध्यक्ष बेनीवाल ने लगाया आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
rscpcr.jpg

जयपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने आरोप लगाया कि जोधपुर में दलित किशोरी से बलात्कार के मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी एबीवीपी कार्यकर्ता हैं। बेनीवाल ने भाजपा से सवाल किया कि नहीं सहेगा राजस्थान का नारा देने वाले नेता प्रदेश को कहां ले जा रहे हैं, क्यों ये पर्यटकों के मन में डर पैदा करना चाहते हैं?
बेनीवाल ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आयोग ने जोधपुर में किशोरी से बलात्कार के मामले में प्रसंज्ञान लिया है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक है, तीनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं। ये तीनों ही एबीवीपी कार्यकर्ता के चुनाव प्रचार के लिए जोधपुर आए थे। इन युवकों ने पहले किशोर को बंधक बनाया और फिर उसके साथ आई किशोरी से बलात्कार किया। बेनीवाल ने राजनेताओं से आग्रह किया कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में राजनीति के लिए प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का काम नहीं किया जाए।

मोबाइल के दुष्प्रभाव पर होगी चर्चा
राज्य बाल आयोग की ओर से बच्चों पर मोबाइल के बढ़ते दुष्प्रभाव को लेकर 28-29 जुलाई को आबू में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें विचार किया जाएगा कि बच्चे मोबाइल से चिपके रहते हैं, कई बार यह अपराध का कारण बन रहा है। ऐसे में बच्चों को मोबाइल के अधिक उपयोग से कैसे दूर रखा जाए, इस पर कार्ययोजना बनाई जाएगी।