22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल कल्याण समिति आैर किशोर न्याय बोर्ड का गठन अब नए साल में

प्रदेश के बच्चों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही जिला बाल कल्याण समितियां और किशोर न्याय बोर्ड का गठन अब नए साल में ही हो सकेगा। समिति आैर बोर्ड में नियुक्ति पाने के इच्छुक समाज सेवकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Pradhan

Dec 05, 2015

प्रदेश के बच्चों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही जिला बाल कल्याण समितियां और किशोर न्याय बोर्ड का गठन अब नए साल में ही हो सकेगा। समिति आैर बोर्ड में नियुक्ति पाने के इच्छुक समाज सेवकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

दरअसल, नियुक्ति वाली फाइल सीएमओ में अटकी पड़ी है और सरकार अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने के कार्यक्रमों में व्यस्त है।

child marrige

दरअसल, राज्य के कुछ जिलों में बाल कल्याण समिति आैर किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया जाना है। इसके लिए अक्टूबर माह में सभी आवेदकों के इंटरव्यू लिए गए थे। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उसे सीएमओ में भेज दिया गया, लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी समिति आैर बोर्ड का गठन नहीं किया जा सका है। वहीं वर्तमान समिति का कार्यकाल पूरा होने पर भी वह अभी कार्य कर रही है।
rani

हालांकि विभाग की मानें तो जब तक नई समिति या बोर्ड नहीं बन जाता है तब तक यथावत काम करेंगे। वहीं नई नियुक्तियों पर अधिकारी भी असमंजस की स्थिति में हैं। इनका कहना है कि सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है एेसे में व्यस्तता बढ़ गई है। जब तक सीएमओ से फाइल साइन होकर नहीं आएगी तब तक इस बारे में कयास लगाना ठीक नहीं।

बाल निदेशालय की उपनिदेशक रीना शर्मा ने बताया कि नई समिति आैर बोर्ड के इंटरव्यू तो पूरे हो चुके हैं। फाइल सीएमओ भेज दी गई है। जिस दिन मंजूरी मिल जाएगी उसी वक्त यहां से आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।