
नि:संतान दंपत्तियों को कम खर्चे पर संतान का सुख दिलाने के लिए निजी जनसहभागिता से राज्य के जिला अस्पतालों में शुरू की गई इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आइवीएफ) की सुविधा राज्य सरकार की अनेदखी के कारण करीब—करीब ठप हो गई है। निजी सेंटरों पर आईवीएफ का अत्यधिक खर्चा होने के कारण यह योजना ऐसे दंपत्तियों के लिए बडी उम्मीद की तरह थी। राज्य सरकार का इसके लिए निजी सहभागी से एमओयू भी साइन हुआ। वर्ष 2017 में ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निदेशक जनस्वास्थ्य ने सीएम की बजट घोषणा की पालना में सभी जिला अस्पतालों में इनकी स्थापना के लिए नियम भी बना दिए। लेकिन उसके बाद यह योजना उम्मीद के मुताबिक गति नहीं पकड सकी।
जिला अस्पतालों के लिए यह योजना थी, लेकिन आज तक राजधानी में भी सरकारी स्तर पर यह सुविधा सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबंदृध महिला चिकित्सालय में ही उपलब्ध है। जबकि शहर में कांवटिया, बनीपार्क, गणगौरी और सेठी कॉलोनी में भी सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबंदृध अस्पताल हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबंदृध जयपुरिया और आरयूएचएस में भी यह आईवीएपफ की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
निजी सहभागी की मनमानी, बंद कर दिया सेंटर
बीकानेर जिला अस्पताल में चार वर्ष पहले आईवीएफ सेंटर खोलने की स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद शहर के एक निजी प्रसूति गृह ने सात वर्ष पहले एमओयू कर यह सेंटर खोल दिया। लेकिन आज स्थिति यह है कि इस सेंटर पर ताला लटक रहा है। ऐसे में नि:संतान दंपत्तियों को बड़ी राशि देकर निजी केन्द्रों पर जाना पड रहा है। कोविडकाल से पहले यह सेंटर खुला हुआ था और सात दंपत्तियों को यहां आईवीएफ की सुविधा भी मिली। लेकिन कोविड में संबंधित फर्म ने इसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया। आइवीएफ सेंटर खोलने के लिए सरकार ने पीपीपी मोड जगह उपलब्ध कराई थी। जबकि चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ और जांच में काम आने वाले उपकरण फर्म ने स्थापित किए थे। इस सेंटर में करीब 60 हजार के खर्च में आईवीएफ की सुविधा उपलब्ध थी, जबकि निजी क्षेत्रों में डेढ़ से ढाई लाख रुप्रए तक खर्च होते हैं।
वापस शुरू करने का प्रयास करेंगे
यहां एक चिकित्सक सहित सात जनों का स्टाफ कार्यरत था। जिसे 2020 में बंद कर दिया गया। अब अप्रेल से वापस शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार की तरफ से कोई सहयोग भी नहीं मिला।
डॉ. विक्रमसिंह तंवर, संचालक आइवीएफ सेंटर, जिला अस्पताल, बीकानेर
फाइलें देखकर कार्रवाई की जाएगी
आइवीएफ सेंटर से संबंधित फाइलों को देखकर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मैंने तो गत सप्ताह ही अस्पताल के अधीक्षक का कार्य भार संभाला है। फाइलों का अध्ययनकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुनील हर्ष, अधीक्षक जिला अस्पताल
———
बजट घोषणा के बाद निदेशक जनस्वास्थ्य के साइन से आदेश जारी होना अलग बात है, लेकिन अब आईवीएफ सेंटर की मॉनिटरिंग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से होती है।
डॉ. रविप्रकाश माथुर, निदेशक, जनस्वास्थ्य
Published on:
04 Mar 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
