जवाहर कला केंद्र जयपुर में 18 नवंबर को होगा कार्यक्रम आयोजित, 19 नवंबर को बच्चे कलात्मक परिधानों के साथ स्टेज पर उतरेंगे, इसी शृंखला में तीन दिन की कला प्रदर्शनी भी होगी
जयपुर। “जब हम कहते हैं कि तुम बच्चे हो, तो वो कहते हैं, हम किसी से कम नहीं', बच्चों की यह बात सच होने जा रही है क्रीआर हेरिटेज शो के माध्यम से। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) के मंच पर 18 नवंबर से लगभग ढाई सौ बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
18 नवंबर को छोटे बच्चे भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे। वहीं 19 नवंबर को बच्चे कलात्मक परिधानों के साथ स्टेज पर उतरेंगे। इसी शृंखला में तीन दिन की कला प्रदर्शनी भी होगी। देशभर से आए बच्चे संदेश देंगे कि देश की धरोहर को बचाने की ज़िम्मेदारी अब इनकी है। बच्चों ने क्रीआर फाउंडेशन (Creare Foundation) के सदस्यों के साथ कार्यक्रम के पोस्टर को लॉन्च किया। यह शो चेरिटी के लिए किया जा रहा है।
सेलिब्रिटी गेस्ट शनाया शर्मा के साथ लोक कलाकार मंजू सपेरा व डॉली सपेरा भी शो में सम्मिलित होंगे। क्रीआर हेरिटेज शो भारतीय संस्कृति व विरासत का मिला-जुला संगम होगा। फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप सहित जसवीर, विकास, राजकुमार, मोना, नीतू, पूजा, आकांक्षा, अनामिका, रंजना, बंटू, रजनी, निष्ठा, काजल, गुड़िया, ललिता, दिव्या, पूजा वर्मा, कल्पना, नौरतनमल, हेमंत, आयुष, अर्पित आदि सदस्य कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं।