
नोडल केन्द्र कांकरिया स्कूल में सामूहिक अभ्यास करते निजी ओर सरकारी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां हुई तेज हो गई है, अभ्यास में जुटे हैं स्कूली बच्चे।

निजी और सरकारी स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थी भी स्कूलों में तैयारियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

छात्रों को अभ्यास करवा रहे पीटीआई ने बताया कि स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में होने वाले आयोजन में भाग लेने के लिए 35 से अधिक सरकारी व निजी स्कूलों के हजारों विद्यार्थी यहां पर अभ्यास करने के लिए आ रहे हैं।

15 अगस्त के लिए उत्साहित बच्चे कर रहें हैं, जोर शोर से तैयारियां।