13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगभरो प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जन्माष्टमी पर नन्हें बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के बच्चों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। बच्चों में इस तरह के आयोजन से कलात्मक विकास होने के साथ ही रंगों के सही समायोजन की जानकारी के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
रंगभरो प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

रंगभरो प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जयपुर। क्रीआर की ओर से जन्माष्टमी पर नन्हें बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के बच्चों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया। बच्चों में इस तरह के आयोजन से कलात्मक विकास होने के साथ ही रंगों के सही समायोजन की जानकारी के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्रीआर की ओर से सभी बच्चों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में संस्था के केहुल, शिवाय, लाविशका, कनिष्क, ताशा, उर्वि, धैर्य, दृष्टि, अर्णव, रेयांश, दर्शित आदि का सहयोग रहा।

जन्माष्टमी पर बच्चे बने कान्हा
जयपुर। त्रिवेणी नगर कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में सामूहिक प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति सचिव रमेश सैनी ने बताया कि प्रकृति संरक्षण की हम सबने जिम्मेदारी ली है। डॉ. हेमलता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला में भी बच्चों ने भी प्रकृति प्रेम से जुड़ी राधा कृष्ण वेशभूषा धारण की। वहीं नृत्य गायन की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर समिति अध्यक्ष तनमन कुलश्रेष्ठ, सीपी माथुर, विमल गोयल, सुरेश शर्मा,जलज शर्मा, केके खंडेलवाल, रचना खंडेलवाल, शालू सैनी, विष्णु शर्मा, नीलू शर्मा, मनीषा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

राध-कृष्ण रूप में नजर आई महिलाएं
जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की तरफ से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने राधा-कृष्ण के रूप में अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। कृष्ण के रूप में डॉ. भार्गवी और राधा के रूप में मंजू गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति दी। शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी ने बताया कि उनका हमेशा से ये प्रयास रहा है और रहेगा कि समाज के सभी लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहें। कार्यक्रम की गतिविधियों में सुधा गौर,सरिता विजयवर्गीय, सरोज अग्रवाल,सीमा सिंघल,राज अग्रवाल, मधु शुक्ला, प्रेम दिग्वाल,निर्मला चौधरी आदि ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया।