16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रीआर की रन फॉर उम्मीद मैराथन से बच्चों ने भरी उड़ान

क्रीआर फाउंडेशन की ओर से रन फॉर उम्मीद मैराथन में बच्चों ने उम्र के अनुसार 500 मीटर, 1 किलोमीटर, 3 किलोमीटर व 5 किलोमीटर की दौड़ की। इस मौके पर "दौड़-दौड़-दौड़ कहते रन फॉर उम्मीद" क्रीआर मैराथन में बच्चों के लिए विशेष गीत भी लिखा गया था, जिसे बच्चों ने भी गाया ।

less than 1 minute read
Google source verification
क्रीआर की रन फॉर उम्मीद मैराथन से बच्चों ने भरी उड़ान

क्रीआर की रन फॉर उम्मीद मैराथन से बच्चों ने भरी उड़ान

जयपुर। बच्चों की सोच को उड़ान भरने दीजिए, क्योंकि उनके पंख नहीं होते। क्रीआर फाउंडेशन (CREARE Foundation) की ओर से रन फॉर उम्मीद मैराथन में बच्चों ने उम्र के अनुसार 500 मीटर, 1 किलोमीटर, 3 किलोमीटर व 5 किलोमीटर की दौड़ की। इस मौके पर "दौड़-दौड़-दौड़ कहते रन फॉर उम्मीद" क्रीआर मैराथन (CREARE MARATHON) में बच्चों के लिए विशेष गीत भी लिखा गया था, जिसे बच्चों ने भी गाया ।

संस्थापक कुलदीप ने कहा कि मैराथन बच्चों के लिए सिर्फ़ दौड़ नहीं थी, बल्कि एक ऐसा सपना थी जिसे सभी बहुत समय से देख रहे थे। यह मैराथन झाड़खंड महादेव मंदिर से शुरू होकर वैशाली नगर िस्थत मॉल ऑफ़ जयपुर पर पूरी हुई। दो से 17 वर्ष के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रीआर फाउंडेशन के संस्थापकों ने 200 से अधिक वॉलंटियर्स को सड़क सुरक्षा में खड़ा किया था। बच्चों को सहयोग करने के लिए अभिभावक भी शामिल हुए।

घुड़सवारों ने भी किया प्रदर्शन

मैराथन का मुख्य आकर्षण घुड़सवारी का प्रदर्शन था, जिसका श्रेय हॉर्स हैवन स्पोर्ट्स एकेडमी को जाता है। डेकेथलॉन अजमेर रोड ने बच्चों को अनुशासन सिखाया। बाद मे 5 किलोमीटर के विजेता बच्चों को पारितोषिक दिया गया। कराटे एसोसिएशन के हेमेंद्र सिंह ने बच्चों को आत्म रक्षा के गुर सिखाए। मुख्य अतिथि मेज़र जर्नल एसएस मामक ने बच्चों के प्रयासों पर बधाई दी।