
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. सरकारी स्कूलों में बच्चे स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करेंगे। ऑडियो-वीडियो आदि आधुनिक उपकरणों से ए, बी, सी, डी सीखेंगे। दरअसल कोविड के बाद शिक्षा का स्वरूप बदल गया है। राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चे हाईटेक पढ़ाई करेंगे। इसके लिए सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं। हालांकि राज्य में पहले से ही 2996 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम हैं। अब नए सत्र से 9401 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम शुरू होंगे। इस तरह 12397 स्कूल स्मार्ट हो जाएंगे। आईसीटी योजना के तहत 114 करोड़ रुपए इनके निर्माण में खर्च किए जाएंगे। सबसे अधिक 632 सरकारी स्कूल जयपुर जिले में हैं।
यह होगा फायदा
स्मार्ट क्लास में डिजिटल बोर्ड, सेट टॉप बॉक्स, एनटिना सहित अन्य कई तरह की सामग्री उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थियों को समय-समय पर ऑनलाइन भी पढ़ाया जा सकेगा। बच्चे ऑडियो, वीडियो और कहानियों आदि के माध्यम से पढ़ सकेंगे। कोरोना काल में सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की काफी आवश्यकता महसूस की गई थी।
इन जिलों के स्कूलों में बनेगा स्मार्ट क्लास रूम
- जयपुर -- 632
- नागौर -- 601
- अलवर -- 524
- उदयपुर -- 503
- भरतपुर -- 461
- जोधपुर -- 441
- भीलवाड़ा -- 424
- अजमेर -- 272
- टोंक -- 289
- धौलपुर -- 200
- करौली -- 193
- सवाईमाधोपुर -- 184
- बीकानेर -- 221
- गंगानगर -- 271
- हनुमानगढ -- 194
- चूरू -- 107
- झुंझुनूं -- 134
- सीकर -- 360
- दौसा -- 296
- बाड़मेर -- 381
- जैसलमेर -- 119
- जालौर -- 207
- पाली -- 264
- सिरोही -- 150
- बारां -- 195
- बूंदी -- 151
झालावाड़ 238
- कोटा -- 213
- बांसवाड़ा -- 228
- चित्तौडगढ़ -- 353
- डूंगरपुर -- 275
- प्रतापगढ़ -- 122
- राजसमंद -- 198
Published on:
02 Apr 2023 02:32 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
