
Efforts are not being made to start the coolers, the patients getting worried
जयपुर. प्रदेश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि 5 से 10 लाख कर दी गई है। साथ ही योजना में अब आर्गन ट्रांसप्लांट, बोनमेरो ट्रांसप्लांट, कॉकलियर इंप्लांट जैसे महंगे इलाज भी योजना में जोड़ दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में चिकित्सा विभाग ने योजना से जुडे सभी अस्पतालों को विस्तृत गाइडलाइन जारी कर साॅफटवेयर में आवश्यक बदलाव कर दिए हैं।
इस योजना में निःशुल्क श्रेणी के अलावा अन्य सभी परिवारों की बीमा अवधि 30 अप्रेल को समाप्त हो रही है। उन्हे 1 मई से पहले दुबारा पंजीकरण करवाना होगा। योजना में कोई भी परिवार अपना पंजीकरण नजदीकी ई-मित्र से अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से करवा सकते हैं। 30 अप्रेल के बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ तीन महीने बाद अगस्त माह से मिल पायेगा। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा पैकेज में 5 काॅकलियर इम्प्लांट, 9 बोनमेरो ट्रांसप्लांट, 8 लीवर ट्रांसप्लांट, 7 हार्ट ट्रांसप्लांट के जोडे गए हैं। योजना से जुडे निजी अस्पताल अपने यहां इन पैकेजेज को जोडने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना में पंजीकरण नहीं करा पाने वाले असहाय और निराश्रित लोग भी अब जिला कलक्टर की अनुशंषा पर निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योजना के अन्तर्गत निःशुल्क श्रेणियों के अलावा अन्य सभी परिवार जिनकी योजना में बीमा अवधि 30 अप्रेल को समाप्त हो रही है वे सभी 1 मई से पहले 850 रूपये का आधा प्रीमियम जमा करवाकर अगले एक साल के लिये योजना में अपने परिवार का पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना में कोई भी परिवार अपना रजिस्ट्रेशन नजदीकी ई-मित्र से अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से करवा सकते हैं।
Updated on:
14 Apr 2022 08:34 am
Published on:
13 Apr 2022 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
