17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-वेडिंग शूटिंग के चक्कर में सैलाब में फंसा कपल

Chittaurgarh Pre Wedding Shoot: चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध से आगे चूलिया जलप्रपात पर मंगलवार सुबह कोटा से प्री वेडिंग शूटिंग के लिए गए एक कपल सहित चार लोग अचानक आए पानी मे फंस गए।

less than 1 minute read
Google source verification
chittaurgarh_pre_wedding_shoot.jpg

जयपुर। Chittaurgarh Pre Wedding Shoot: चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध से आगे चूलिया जलप्रपात पर मंगलवार सुबह कोटा से प्री वेडिंग शूटिंग के लिए गए एक कपल सहित चार लोग अचानक आए पानी मे फंस गए। प्री वेडिंग शूटिंग के दौरान यह फोटोग्राफी में व्यस्त थे।

इसी दौरान राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए। अचानक तेज गति से आए पानी से इन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया और वो पानी में फंस कर रह गए। पानी बढ़ता देख चारों घबरा गए ओर एक चट्टान पर जाकर बैठ गए। इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को लगी। इस पर रावतभाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पानी का बहाव काफी तेज था।

इसके बाद डैम के गेट बंद कर पानी के बहाव की गति कम होने किया गया। तब जाकर इन चारों को रेस्क्यू किया जा सका। मामले की जानकारी मिलने पर रावतभाटा पुलिस मोके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को भी मौके पर बुलाया। राणा प्रताप सागर बांध का गेट बंद कराया गया। करीब 3 घंटे से यह लोग फंसे रहे। काफी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गौरतलब है कि चुलिया फॉल प्रतिबंधित क्षेत्र है, यहां लोगों का जाने पर रोक है।