13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआईडी ने 57 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ पकड़ा तस्कर

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार सवार तस्कर मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी रामकिशन धाकड़ (28) पुत्र माधुलाल को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 10, 2023

सीआईडी ने 57 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ पकड़ा तस्कर

सीआईडी ने 57 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ पकड़ा तस्कर

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार सवार तस्कर मांडलगढ़ भीलवाड़ा निवासी रामकिशन धाकड़ (28) पुत्र माधुलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से उच्चतम क्वालिटी का 57 किलो 515 ग्राम अफीम का डोडा चूरा समेत 1.62 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। स्थानीय पुलिस तस्करों के नेटवर्क और मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ेः सिक्का जमाने के लिए खरीदा था हथियार, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाश गिरफ्तार


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि तस्करी के बारे में आ सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राम सिंह, एएसआई दुष्यंत, हैड कांस्टेबल शाहिद अली एवं कांस्टेबल रविंद्र सिंह व चालक विश्राम की टीम गठित कर टोंक और भीलवाड़ा की ओर भेजी गई थी। आसूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने तस्करों की हुंडई एक्सेन्ट कार की पहचान कर टोडारायसिंह थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई।

यह भी पढ़ेः लूट की वारदात करने की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने हथियार सहित दबोचा


एडीजी डॉ मेहरड़ा ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। पीछा कर थाना पुलिस द्वारा शिवाजी नगर में तस्करों की कार को डिटेन कर एक तस्कर को पकड़ा गया, कार चालक मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी में 3 कट्टों से 57 किलो 515 ग्राम अवैध अफीम का डोडा चूरा एवं 1.62 लाख रुपए मिलने पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
एडीजी ने बताया कि सीआईडी की टीम इन तस्करों की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रख रही थी। इस संपूर्ण कार्यवाही में हेड कांस्टेबल शाहिद अली व कांस्टेबल रविंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है। अभियुक्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी का काम कर रहे हैं, फरार कार चालक सत्तू उर्फ सत्यनारायण है।