16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Civil Defence टीम तैयार, मानसून में आपदा से लड़ने के लिए बनाई टीमें

— एक टीम जिला कलेक्ट्रेट में तो दो टीमें होमगार्ड कार्यालय में तैनात— हर टीम में 24—24 स्वयंसेवक, हर टीम के पास एक—एक ट्रक

2 min read
Google source verification
Civil Defence टीम तैयार, मानसून में आपदा से लड़ने के लिए बनाई टीमें

Civil Defence टीम तैयार, मानसून में आपदा से लड़ने के लिए बनाई टीमें

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर

कोरोना के साथ—साथ सिविल डिफेंस टीम ( Civil Defence ) अब मानसून में आपदा से लड़ने के लिए भी तैयार हो गई है। कभी क्वारेंटाइन सेंटर और शहर में राशन पहुंचाने, छिड़काव करने और जागरुकता का संदेश देने वाले स्वयंसेवक अब फिर बड़ी जिम्मेदारी में जुट गए है। सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक जगदीश रावत की देखरेख में फिलहाल स्वयंसेवकों की तीन टीमें बनाई गई है। हर टीम में 24—24 सदस्य है। इनमें से एक टीम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय और दो टीमें एमआई रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय में तैनात हो गई है। इन्हें रेस्क्यू के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही हर टीम को एक—एक ट्रक भी बचाव सामग्री पहुंचाने के लिए मिल रहा है। वहीं, मुख्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनीपार्क ( banipark ) फायर स्टेशन पर बन रहा है। यहीं पर मिटटी के कटटे भी रखे जाएंगे।

जिला कलेक्टर के निर्देशन में सभी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि सिविल डिफेंस के अलावा भी कई विभागों को अपने कार्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाने है। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में हुए समीक्षा बैठक में कई विभागों ने अभी तक काम शुरू नहीं किया था। इसके चलते जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए जल्दी ही तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। इन विभागों में नगर निगम जयपुर, जेडीए, सिंचाई विभाग, बिजली—पीएचईडी विभाग के अधिकारी—कर्मचारी भी अपने—अपने कंट्रोल रूम में काम करते है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 20 जून के आसपास मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है। इसे देखते हुए भी तैयारियां जोर—शोर पर है। लेकिन बडी लापरवाही ऐसी है कि अभी तक मिट्टी के कट्टे तक नहीं पहुंचे है।

— ' कोरोना संक्रमण के डर से स्वयंसेवकों की डयूटी में सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जा रही है। साथ ही स्वयंसेवकों का समय—समय पर प्रशिक्षण दिया है।' — जगदीश रावत, उपनियंत्रक, सिविल डिफेंस


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग