
जेकेके में 31 जुलाई से युवा शास्त्रीय संगीत समारोह
. जेकेके में सजेगी शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की महफिल
जयपुर: जवाहर कला केंद्र jahawar kala kendra की ओर से 31 जुलाई से 3 अगस्त तक युवा शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन रंगायन सभागार में शाम 6.30 बजे से चयनित कलाकार शास्त्रीय गायन, वादन,नृत्य की प्रस्तुति देंगे। शास्त्रीय विधा प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। दर्शक नि:शुल्क प्रवेश पा सकेंगे।
15 कलाकार जमाएंगे रंग
युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए जेकेके की ओर से समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शास्त्रीय विधाओं में पारंगत युवा कलाकारों से आवेदन मांगे गए थे। समिति की सिफारिश पर 15 कलाकारों का चयन किया गया है। इनमें दिव्या शर्मा, मोहम्मद शोएब, राधिका अरोड़ा, मोहम्मद इरफान, हुल्लास पुरोहित, अनुपम शर्मा, अदिति शर्मा, योगेश चन्द्र मोठिया, डॉ. भूमिका द्विवेद्वी, ऐश्वर्य आर्य, दिशा भट्ट, जाकिर हुसैन, मथुरा वैद्य, मोहित कथक, प्रगति पाठक शामिल हैं।
Published on:
29 Jul 2022 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
