26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर : सौम्य बने CLAT 2019 के ऑल इंडिया टॉपर

CLAT Result 2019: : लगातार तीसरी साल जयपुर से निकला टॉपर...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jun 15, 2019

clat 2019

जयपुर।

लगातार तीसरे साल जयपुर के विद्यार्थी ने ( CLAT 2019 Jaipur Topper ) कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ( Common Law Admission Test 2019) (क्लैट-19) में ऑल इंडिया टॉप किया है। शहर के सौम्य सिंह ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। सौम्य ने पिछले दिनों एनएलयू दिल्ली की प्रवेश परीक्षा आइलेट में भी ऑल इंडिया टॉप किया था। एक्सपर्ट नवनीत सिंह राजपुरोहित और सागर जोशी ने बताया कि ऐसा पहली बार है, जब देश के दो बड़े लॉ एंट्रेंस टेस्ट में एक ही छात्र ने पहला स्थान हासिल किया हो। सौम्य ने 199 में से 177.25 माक्र्स हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।

एक्सपर्ट अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि गत 26 मई को देश की 21 एनएलयू में प्रवेश के लिए आयोजित क्लैट परीक्षा ( CLAT 2019 Result ) में जयपुर के ढाई हजार स्टूडेंट सहित देशभर से 65 हजार विद्यार्थी उपस्थित हुए थे।

गौरतलब है कि पिछले साल ऑल इंडिया पहली, दूसरी और तीसरी रैंक जयपुर के स्टूडेंट्स ने ही हासिल की थी, वहीं 2017 मेें भी क्लैट टॉपर जयपुर से ही था। सौम्य वर्तमान में उदयपुर में रहते हैं। उसके पिता प्रो आरडी गुर्जर राजस्थान विवि जयपुर से भूगोल से सेवानिवृत्त प्रोफेसर है। माता सीमा जालान भूगोल विषय की ही उदयुपर स्थित मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि में प्रोफेसर हैं। क्लैट 26 मई को देश के 40 शहरों में आयोजित हुई थी। इस बार यह टेस्ट नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा की ओर से आयोजित किया गया।

सुप्रीम कोर्ट का जज बनने की इच्छा
सौम्य ने बताया कि उसने 9वीं क्लास में ही लॉ फील्ड में जाने का मन बना लिया था। पहले ही दिन तय कर लिया था कि सुप्रीम कोर्ट का जज बनना है। 11वीं क्लास से तैयारी कर दी थी , जिससे 12वीं बोर्ड के साथ लॉ एंट्रेंस की तैयारी करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। छात्रों को सलाह दी कि 11वीं क्लास से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें, ताकि ईयर ड्रॉप करने जैसी नौबत ना आए। उसे एनएलयू बेंगलूरु में एडमिशन लेना है। सौम्य ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई उदयपुर से की है, वे छुट्टियों में जयपुर आकर क्लैट की तैयारी करता था।

10 वीं रैंक : टीवी और सोशल मीडिया से रहा ध्रुव
क्लैट में ऑल इंडिया 10वीं रैंक हासिल करने वाले धु्रव जैन ने बताया कि सफलता के लिए मेहनत जरूरी होती है। मेरा मानना है कि मॉक टेस्ट देने के साथ उसका एनालिसिस करना ज्यादा जरूरी होता है। सुदर्शन क्रिया से मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, इसकी मेरी सफलता में बड़ी भूमिका है। टीवी और सोशल मीडिया से कोसों दूर रहा। मेरा मानना है कि स्मार्टफोन आपको आपके लक्ष्य से दूर करता है। उसे एनएलयू बेंगलूरु में एडमिशन लेकर कॉर्पोरेट लॉयर बनना है।

इनकी भी बनी रैंक ( CLAT 2019 Toppers )
जोधपुर के यश कावडिय़ा ने छठी रैंक हासिल की। शुभ ने आठवीं रैंक, तुषार ने 28वीं रैंक, अंकित स्वामी ने 32वीं रैंक, भरत ने 33वीं रैक, प्रींस ने 39 वीं रैंक, हर्ष ने 61वीं रैंक, लब्धी ने 63वीं रैंक, वेदिका ने 68वी रैंक प्राप्त की। एसटी कैटेगरी में सुधांश मीना ने ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की व एससी कैटेगरी में अंजलि ने 32वीं रैक हासिल की।