
राजस्थान सहित भारत के 28 राज्यों में 723 जिलों के लिए जिला स्तर पर जलवायु परिवर्तनशीलता को मापने वाली एक स्टडी का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम का मिजाज बदला है। पिछले तीन दशकों में भारत में गर्मी तेज हो गई है। सर्दियों का मौसम भी घट रहा है और सर्दियों के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
बेंगलूरु के एक थिंकटैंक सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी (सीएसटीईपी) ने अपनी एक स्टडी में केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर, भारत के 28 राज्यों में 723 जिलों के लिए जिला स्तर पर जलवायु परिवर्तनशीलता का अध्ययन किया । स्टडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और पूर्वोत्तर राज्यों के उत्तरी राज्यों के जिलों में 0.5 ℃-0.9 ℃ का उच्च तापमान दर्ज किया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी जिलों में सर्दियों के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। दक्षिणी राज्यों की तुलना में उत्तरी राज्यों में गर्मी अधिक थी। 0.5 ℃ -0.9 ℃ का उच्चतम शीतकालीन तापमान भारत के 54 प्रतिशत जिलों में दर्ज किया गया था, जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के उत्तरी राज्य; राजस्थान और गुजरात के पश्चिमी राज्य और पूर्वोत्तर राज्य शामिल है। विश्लेषण द्वारा सभी जिलों में ऐतिहासिक अवधि के दौरान खरीफ मौसम (जून से सितंबर) के दौरान वर्षा में वृद्धि की प्रवृत्ति दर्ज की गई। कुल मिलाकर, खरीफ मौसम के दौरान वर्षा में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई।
Published on:
14 Jan 2023 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
