
Rajasthan Weather Update: पिछले करीब 15 दिनों से राजस्थान में मौसम लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम में बदलाव के चलते जहां तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली हुई है, वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में पानी की वजह काश्तकारों की फसल को नुकसान भी हुआ है। आमतौर मई के महीने में जहां आमदिनों का तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है वहां राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री तथा न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार 3 मई को तापमान में और गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से आने करीब पांच दिनों तक राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ की वजह से इसी तरह का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के हिसाब से पश्चिमी विक्षोभ का परिसंचरण तंत्र भारत के आसपास बना हुआ है तथा एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य के सभी संभागों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के हिसाब से आने वाली 3 मई से 8 मई तक राज्य के 95 फीसदी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। ।
Back to Back Western Disturbances हो रहे हैं सक्रिय
दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है। एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी इसी सप्ताह सक्रिय होगा, जिसका असर 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 8 मई से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। वहीं मंगलवार को बीकानेर, झुंझुनूं ,हनुमानगढ़, गंगानगर, पिलानी, चूरू, सीकर, अजमेर,अलवर समेत कई जिलों में सोमवार देर शाम तेज बारिश हुई।
7 मई तक चलेगी आंधी-तूफान
जयपुर में न्यूनतम तापमान 20.4 जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है। अजमेर में न्यूनतम तापमान 19.1 जो कि सामान्य से 7.7 सेल्सियस कम है। भीलवाड़ा में न्यूनतम 21.2 जो कि सामान्य से 3.1 सेल्सियस कम है। अलवर में न्यूनतम 20.0 जो कि सामान्य से 4.5 सेल्सियस कम है। सीकर में न्यूनतम 16.5 सामान्य से 7.5 कम, कोटा में न्यूनतम 21.4 सामान्य से 7.2 कम, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम 21.2 सामान्य से 2.4 कम, बाड़मेर में न्यूनतम 24.9 सामान्य से 2.2 कम, जैसलमेर में न्यूनतम 23.4 सामान्य से 2.0 कम, जोधपुर में न्यूनत 22.4 सामान्य से 3.8 कम, बीकानेर में न्यूनतम 22.0 सामान्य से 4.0 कम, चूरू में न्यूनत 19.5 सामान्य से 4.7 कम, श्रीगंगानगर में न्यूनतम 19.4 सामान्य से 3.6 कम, धौलपुर में न्यूनतम 21 डिग्री यहां भी सामान्य से कम तापमान रहा है।
Published on:
03 May 2023 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
