2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rpsc Paper Leak मामले में IAS गौरव अग्रवाल पर गिरी गाज, CM अशोक गहलोत सरकार ने किया APO जेल में बंद शेर सिंह मीणा को दी थी पदोन्नति

Rpsc Paper Leak : राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है। जेल में बंद Rpsc Paper Leak के सरगना अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा को पदोन्नित देने के मामले में प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव अग्रवाल को प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने एपीओ कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Rpsc Paper Leak Case IAS Gaurav Agarwal APO In Promation Case Of Sher Singh Meena

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव अग्रवाल APO


Rpsc Paper Leak : राजस्थान से बड़ी खबर आ रही है। जेल में बंद Rpsc Paper Leak के सरगना अनिल मीण उर्फ शेर सिंह मीणा को पदोन्नित देने के मामले में प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव अग्रवाल को प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने एपीओ कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गौरव अग्रवाल को पदोन्नति दी थी।

बड़ी बात यह है कि उसे शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया था। इसके बावजूद उसे पदोन्नति सूची में शामिल किया गया। इस मामले में गौरव अग्रवाल की सफाई थी कि विभागीय डीपीसी मार्च में की गई थी। जबकि मीणा को अप्रेल में बर्खास्त किया गया। इस कारण यह गफलत हुई। निदेशालय स्तर पर सोमवार को मामले की जांच की जाएगी।

इस समय नकल माफिया गिरोह के मुख्य कर्ता धर्ता में शामिल अनिल मीण उर्फ शेर सिंह उदयपुर जेल में बंद है। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में वाईस प्रिंसिपल पद से बर्खास्त शेर सिंह को शिक्षा विभाग ने पदोन्नत देते हुए प्राचार्य बना दिया गया। इस बात का जब पता चला तो रविवार को अवकाश के दिन निदेशालय खुलावाकर यह आदेश वापस लिया गया। यह आदेश 26 मई को जारी किया गया

यह भी पढ़ें : राजस्थान की जेल में बंद वाइस प्रिसिंपल शेर सिंह को मिली पदोन्नति बना प्रिंसिपल, अब आदेश वापस जानिए क्या है पूरा मामला

यह है मामला
सिरोही जिले के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल भावरी का बर्खास्त वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह मीणा पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद है। 26 मई को जारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षरयुक्त पदोन्नति सूची में 46वें नंबर पर आरोपी वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा का नाम अंकित है। इसके अनिल को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भावरी से राजकीय बालिका उमावि धारासर बाड़मेर में प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी गई।