जयपुरPublished: Jun 01, 2023 08:09:45 am
Anand Mani Tripathi
CM Ashok Gehlot Gift 100 Units Of Electricity Free From Today : चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कलेवर में बड़ी राहत दी है। अब सभी उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
CM Ashok Gehlot Gift 100 Units Of Electricity Free From Today : चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कलेवर में बड़ी राहत दी है। अब सभी उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं, जिसकी विद्युत खपत 200 यूनिट प्रति माह है उसका स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, अरबन सेस, जल संरक्षण उपकर भी माफ होंगे। इन्हें केवल 100 यूनिट का विद्युत शुल्क ही देना होगा।
महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 31, 2023
- मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है.
-
- 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली… pic.twitter.com/z27tJRuyaf