scriptCM Ashok Gehlot Gift 100 Units Of Electricity Free From Today Know Your Profit | आज से 100 यूनिट बिजली फ्री, जानिए कितना बचेगा पैसा | Patrika News

आज से 100 यूनिट बिजली फ्री, जानिए कितना बचेगा पैसा

locationजयपुरPublished: Jun 01, 2023 08:09:45 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

CM Ashok Gehlot Gift 100 Units Of Electricity Free From Today : चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कलेवर में बड़ी राहत दी है। अब सभी उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

,
CM Ashok Gehlot Gift 100 Units Of Electricity Free From Today

CM Ashok Gehlot Gift 100 Units Of Electricity Free From Today : चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कलेवर में बड़ी राहत दी है। अब सभी उपभोक्ताओं को शुरुआती 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं, जिसकी विद्युत खपत 200 यूनिट प्रति माह है उसका स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, अरबन सेस, जल संरक्षण उपकर भी माफ होंगे। इन्हें केवल 100 यूनिट का विद्युत शुल्क ही देना होगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को एडवांस वेतन

100 यूनिट से ज्यादा बिजली उपभोग करने वालों को अब कम बचत होगी। यानी, अब दो सौ यूनिट तक बिजली खपत करेंगे तो 980 रुपए की बचत होगी। इससे ज्यादा बिजली उपभोग करने वालों को अब 575 रुपए ही बचेंगे जबकि अभी तक अधिकतम साढ़े सात सौ रुपए की सब्सिडी मिलती रही है। इसका अतिरिक्त भार राज्य सरकार वहन करेगी और बिजली कंपनियों को भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर रात पहले ट्विट कर राहत की घोषणा की और फिर वीडियो के जरिए छूट का गणित समझाया।


ये है लाभ का गणित
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.