
CM Ashok Gehlot
जयपुर। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'राजस्थान में कांग्रेस सरकार की 'इंदिरा रसोई योजना'। योजना के तहत सिर्फ 8 रुपए में मिल रहा है भोजन। 9.3 करोड़ थालियों के द्वारा जनता को प्रदान किया जा रहा है पौष्टिक आहार। कांग्रेस सरकार का प्रण है- 'किसी को भूखा नहीं सोने देंगे'। इस ट्वीट को कई बार रीट्वीट किया गया है।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आया। यूजर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। एक यूजर ने लिखा, भारत को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए, फिर भी सरकारों को ऐसी योजनाएं चलानी पड़ रही है। वहीं यह भी कमेंट किया, कमाने का जुगाड़ दो... पंगु ना बनाओ... कमाने के जुगाड़ के तो पेपर लीक होने से नहीं रोक पा रहे। लोगों ने यह कहा, यह करने की जरूरत नहीं थी, महंगाई को कंट्रोल करना था। एक यूजर ने कहा, सभी राजस्थानी इंदिरा गांधी की रसोई में खाना खा रहे हैं पापुलेशन 8 करोड़ और थाली बन रही है 9 करोड़, गहलोत वाकई में जादूगर है।
कई यूज़र्स ने योजना के नाम को लेकर भी सवाल खड़े किए। लिखा, राजस्थान में पूर्व में वसुंधरा सरकार के समय भी अन्नपूर्णा योजना चल रही थी और भोजन मिल रहा था। सरकार ने केवल योजना का नाम बदला है गांधी परिवार को खुश करने के लिए। लोगों ने यह भी कहा, चुनाव को देखते हुए सब किया जा रहा है।
Published on:
15 Mar 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
