26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रिमंडल विस्तार पर पूनियां का तंज, कहा मुझे नहीं लगता की आस लगाए बैठे विधायक मंत्री बन जाएंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बार फिर गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर तंज कसा है। भाजपा मुख्यालय पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूनियां ने कहा कि मुझे लगता नहीं है कि जो विधायक मंत्री बनने की आस लगाए हुए हैं, वो मंत्री बन पाएंगे। जिन्होंने सूट सिला लिए हैं, उनका सिर्फ टेलर का ही खर्चा लगेगा। ये भी हो सकता है बेचारे किसी टेलर की उधार ही रह जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 25, 2021

मंत्रिमंडल विस्तार पर पूनियां का तंज, कहा मुझे नहीं लगता की आस लगाए बैठे विधायक मंत्री बन जाएंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार पर पूनियां का तंज, कहा मुझे नहीं लगता की आस लगाए बैठे विधायक मंत्री बन जाएंगे।

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बार फिर गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर तंज कसा है। भाजपा मुख्यालय पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूनियां ने कहा कि मुझे लगता नहीं है कि जो विधायक मंत्री बनने की आस लगाए हुए हैं, वो मंत्री बन पाएंगे। जिन्होंने सूट सिला लिए हैं, उनका सिर्फ टेलर का ही खर्चा लगेगा। ये भी हो सकता है बेचारे किसी टेलर की उधार ही रह जाए।

प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर उन्होंने कहा कि फुलटाइम गृहमंत्री नहीं होने की वजह से प्रदेश में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री को कुर्सी की फिक्र ज्यादा है। जो व्यक्ति कुर्सी की फिक्र करता है, वह प्रदेश की जनता का भला नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री घर से निकलते नहीं हैं। इससे पहले पूनियां सहित कई भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं ने दीनदयाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। पूनिया ने कहा कि देश की राजनीति में एक समय था जब कांग्रेस और जवाहर लाल नेहरू की तूती बोलती थी, उस जमाने में जनसंघ जैसा संगठन खड़ा करना और तीन प्रतिशत वोट व तीन लोकसभा सीटों से शुरुआत हुई।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग