
जयपुर।
'मिशन 2030' कार्यक्रम के तहत सीएम अशोक गहलोत आज नीमराणा और डीडवाना दौरे पर रहेंगे। इन दोनों जगहों में दौरे के दौरान सीएम विभिन्न वर्गों से संवाद करेंगे और सरकार के विज़न से भी अवगत करवाएंगे। मुख्यमंत्री देर शाम तक वापस जयपुर लौट आएंगे।
ये रहेगा आज का कार्यक्रम-
जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और नीमराणा के काठूवास पहुंचेंगे। यहां स्वर्गीय विमला देवी एवं स्वर्गीय लेखराम की मूर्ति अनावरण समारोह में शामिल होने के बाद दिव्यांगों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। काठूवास मंत्री टीकाराम जूली का पैतृक गांव भी है।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीमराना से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे तक डीडवाना पहुंचेंगे। यहां बलदेव राम मिर्धा खेल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों, खिलाड़ियों और आमजन से संवाद करेंगे। शाम 6 बजे मुख्यमंत्री डीडवाना से हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
चर्चा में भाकर-गावड़िया की दूरी!
नागौर का डीडवाना-कुचामन हाल ही में अब नया जिला बन गया है। ऐसे में सीएम गहलोत के डीडवाना दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इधर, सीएम दौरे को लेकर जारी हुए कार्यक्रम और उसमें शामिल नेताओं की सूची चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल, डीडवाना के संवाद कार्यक्रम में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया का नाम नहीं है। ये दोनों विधायक सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में इसे गहलोत-पायलट गुटों के बीस जारी खींचतान से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
Published on:
28 Sept 2023 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
