
जयपुर।
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो ( Karnatak Election Congress Manifesto ) में बजरंग दल ( Bajrang Dal ) पर बैन लगाए जाने के वादे के बाद राजस्थान ( Rajasthan ) में भी हलचलें देखी जा रही हैं। दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और इसी वर्ष यहां भी यहां भी विधानसभा चुनाव होने हैं। यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इस बात की चर्चा है कि क्या राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बजरंग दल पर क्या बैन लगाने का विचार रखती है?
इधर, राजस्थान में बजरंग दल पर बैन मुद्दे पर चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उन्हीं की सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है। दोनों ही नेताओं ने कर्नाटक के चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी के वादे पर साफगोई से किनारा किया है। साथ ही विरोधियों पर निशाना साधने का मौक़ा नहीं छोड़ा है।
लोगों को भड़का रही भाजपा: गहलोत
कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन और हिंदुत्व के गरमाये मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजसमंद के नाथद्वारा में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा का नाम लेकर कहा कि ये पार्टी धर्म और जाति के नाम पर मुद्दा बनाकर लोगों को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सब हिन्दू हैं। ये कहाँ लिखा है कि जो भाजपा को वोट देगा वही हिन्दू होगा?
सीएम गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में कुछ लोग बीजेपी को वोट नहीं देते, कुछ कांग्रेस को वोट नहीं देते। ऐसे में जो कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, उनको क्या कहेंगे, यह समझ से परे है। वोट उनको ही देने की राजनीति देश हित में नहीं है।
कर्नाटक में वादा, राजस्थान में किनारा !
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में भले ही बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों को बैन करने का वादा किया है, लेकिन राजस्थान में पार्टी फिलहाल इस तरह का कोई कदम उठाने से किनारा कर रही है। गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को ये साफ़ किया कि राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का फिलहाल राज्य सरकार का कोई इरादा नहीं है।
खाचरियावास ने कहा कि पूरा देश बजरंग बली का भक्त है। भाजपा बेवजह की अफवाह फैलाकर प्रदेश में दंगे फैलाना चाहती है, जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होगी।
एक मंत्री का ये बयान भी चर्चा में
गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों अपनी प्रतिक्रिया दी थी जो चर्चा का विषय रही। इस सवाल पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक होगी और विचार विमर्श के बाद ही किसी प्रकार का निर्णय लिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक और राजस्थान अलग-अलग नहीं हैं। भगवान श्री राम का नाम लेकर अपराध करने करने की अनुमति ना कर्नाटक में दी जायेगी और ना ही राजस्थान में। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।
इधर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मंत्री गोविंद राम मेघवाल के इस बयान पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट प्रतिक्रिया में लिखा, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपके मंत्री कर्नाटक की भांति राजस्थान में भी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का बेतुका बयान दे रहे हैं। आखिरकार, गहलोत पैनल कोड (जीपीएस) की किस धारा में जय बजरंग बली और जय श्री राम के नारे लगाना अपराध है? जवाब दें, बजरंग बली के नाम से इतना खौफ क्यों ?'
'बजरंगी ही सिखाएंगे कांग्रेस को सबक'
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध विषय पर कहा कि राजस्थान में बजरंगी ही तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव मेनिफेस्टो में किये गए इस तरह के वादे ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण हैं बल्कि तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। जिन संगठनों को बैन करने की बात हो रही है वही संगठन अब कांग्रेस की तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहाने का काम करेंगे।
चुनाव नज़दीक आने पर स्पष्ट होगा 'सस्पेंस'
राजस्थान में बजरंग दल के बैन विषय पर भले ही कांग्रेस नेता बयानों में अभी ज़्यादा खुलकर बोलने से बच रहे हों, लेकिन कर्नाटक के घोषणा पत्र में इस सन्दर्भ में वादा करके कांग्रेस पार्टी ने अपनी मंशा दर्शा दी है। ऐसे में प्रदेश में चुनाव नज़दीक आने और कांग्रेस के घोषणा पत्र के जारी होने पर ही इस बारे में स्थिति पूरी तरह से साफ़ हो सकेगी।
हर वार्ड में होगा हनुमान चालीसा पाठ
कर्नाटक चुनाव के दौरान राजस्थान में भी 'हिंदुत्व' के गरमाये मुद्दे के बीच जयपुर शहर भाजपा ने हर वार्ड में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा है कि जयपुर में हुए बम धमाकों की बरसी के दिन 13 मई को जयपुर के सभी 250 वार्डों पर धरना दिया जाएगा और उसके बाद पार्टी कार्यकर्ता नजदीक के ही हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
Published on:
06 May 2023 12:14 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
