27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में रविवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM ashok gehlot

अशोक गहलोत

Maharashtra Political Crisis : जयपुर। महाराष्ट्र में रविवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने अचानक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है वो दिखाता है कि धनबल एवं केंद्रीय एजेंसियों के दम पर भाजपा विपक्षी पार्टियों को खत्म कर देना चाहती है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि कल तक अजीत पंवार सहित जिन नेताओं पर भाजपा भ्रष्टाचार के आरोप लगाती थी उन सभी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया।

भाजपा विपक्षी पार्टियों के एक साथ आने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही घबराई हुई है। इस कारण केंद्रीय एजेंसियों से दबाव डालकर क्षेत्रीय दलों को तोड़ रही है। गहलोत ने कहा कि भाजपा कितना भी कुप्रयास कर ले, जनता ने तय कर लिया है कि लोकतंत्र की हत्या के इन प्रयासों को नाकाम कर समय आने पर अनुकूल जवाब देगी।

यह भी पढ़ें : Maharashtra NCP Crisis: कोई अपना घर छोड़कर ऐसे ही नहीं जाता-जोशी

बता दें कि एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार ने राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और एनडीए सरकार में शामिल हुए। पवार के साथ ही एनसीपी नेता छगन भुजबल,दिलीप पाटिन और हसन मुश्रीफ ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी नेता धनंजय मुंडे, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे, अनिल पाटिल ने महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली।