
सीएम अशोक गहलोत ने कर दिया शंखनाद, ट्वीट कर किया खुलासा
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर अपनी योजनाओं और अपनी सरकार के किए कामों को गिनाने में जुटे हैं। अब उन्होंने शंखनाद भी कर दिया है। दरअसल सीएम ने एक फोटो के साथ ट्वीट किया, शंखनाद...महंगाई से राहत का, बचत, राहत, बढ़त का, मेगा मिशन 2030 का और नं 1 राजस्थान का। फोटो में शंख बजाते हुए एक शख्स नजर आ रहा है।
इस ट्वीट को अब तक 8000 बार रीट्वीट किया जा चुका है और इतनी ही बार लगभग कोट किया गया है। इस पर अच्छे खासे व्यूज भी आए हैं। इस पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने सरकार की तारीफ की और ट्वीट किया, राजस्थान के विकास में वैसे तो सभी मुख्यमंत्रियों का योगदान है, लेकिन जिन मुख्यमंत्रियों ने अपनी निष्ठा और समर्पण एवं विकास कार्यों से जन मानस के ह्रदय में जगह बनाई है उनमें मोहनलाल सुखाड़िया, भैरों सिंह शेखावत और अशोक गहलोत का नाम अग्रणी है। साथ में हैशटैग ग्रेट गहलोत और हैशटैग बचत राहत बढ़त भी दिया। यह भी कमेंट आया, चौथी बार गहलोत सरकार।
वहीं कुछ ने सरकार से कुछ मांगें की और कहा, ये सब ट्वीट करने की ज़रूरत नहीं। एक यूजर ने बताया राजस्थान गहलोत राज में कहां पीछे रह गया और अपराध को लेकर भी सरकार पर कमेंट किया ।
Published on:
20 Apr 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
