
सीएम गहलोत का सपना हुआ साकार, 140 करोड़ में तैयार हुआ 'महल'
जयपुर। 140 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की आज सौगात मिलेगी। झालाना संस्थानिक क्षेत्र में दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर बने सेंटर का लोकार्पण सीएम अशोक गहलोत शाम 6 बजे करेंगे। कार्यक्रम की यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के भूतल पर कन्वेन्शन हॉल, सेन्ट्रल लॉबी, मुख्य सभागार बनाए गए है। प्रथम तल पर मिनी ऑडिटोरियम, मल्टीपर्पज हॉल, प्रशासनिक ब्लॉक व कॉन्फ्रेन्स हॉल बनाया गया है। द्वितीय तल पर लाईब्रेरी, लैक्चर हॉल, रेस्टोंरेंट बनाए गए है। जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि एक छत के नीचे सम्मेलनों और सेमिनारों के आयोजन के लिए दिल्ली के इण्डिया इन्टरनेशनल सेेन्टर एवं इण्डिया हैबिटेट सेन्टर की तर्ज पर राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर बनाने का निर्णय लिया गया था। राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर को ओटीएस के पास झालाना रोड पर 7.44 हैक्टर की भूमि पर निर्मित किया गया है। इस परियोजना का शिलान्यास सीएम ने 19 अप्रेल, 2013 को किया गया था। प्रथम चरण में राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर के मुख्य भवन के स्ट्रक्चर निर्माण एवं बाह्य फिनिशिंग कार्य पूर्ण किया गया था। द्वितीय चरण मे आंतरिक साज-सज्जा, विद्युत, बाह्य विकास व लैण्डस्केपिंग संबंधित कार्य करवाये गये, जिनका शिलान्यास 18 दिसम्बर 2021 को किया गया था।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ये खास
1. प्रथम तल
कन्वेन्शन हॉल: ब्लॉक-ए में 500 व्यक्तियों की क्षमता का कन्वेन्शन हॉल विकसित किया गया है। इस हॉल का इन्टिरियर जयपुर के सिटी पैलेस के पैटर्न पर किया गया है।
सेन्ट्रल लॉबी: ब्लॉक-बी में पोर्च से प्रवेश के साथ सेन्ट्रल लॉबी है, जहां से सभी तलों के कॉरिडोर को देखा जा सकता है। सेन्ट्रल लॉबी में सामने रिसेप्शन काउन्टर है। इसके दोनो तरफ दीवारों पर ‘‘ग्लास-ठिकरी आर्ट वर्क‘ एवं ‘गोल्ड लिफिंग वर्क‘ की कारीगरी को उकेरा गया है।
मुख्य सभागार: ब्लॉक-सी में 650 व्यक्तियों की क्षमता का आधुनिक तकनीक से बना मुख्य सभागार है। जिसकी सभी दीवारों को एकोस्टिक पैनल के साथ साथ झरोखों व मेहराबों के पैटर्न के इंटिरियर में तैयार किया गया है।
प्रथम तल -
मिनी ऑडिटोरियम: ब्लॉक-ए में दो आधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी ऑडिटोरियम विकसित किये गये है। जिसकी क्षमता 172 व्यक्ति प्रति ऑडिटोरियम है।
मल्टीपर्पज हॉल: ब्लॉक-ए में लगभग 200 व्यक्तियों की क्षमता का हॉल तैयार किया गया है जो मेहराबों व बडी-बडी खिडकियों से आती प्राकृतिक रोशनी से भरा है।
प्रशासनिक ब्लॉक: ब्लॉक-बी में स्थित इस क्षेत्र में भवन के डायरेक्टर व सेक्रेटरी के लिए फर्नीचर व अन्य सुविधा युक्त कक्ष बनाए गए है। यहॉ लगभग 50 क्षमता का बोर्ड रूम है।
कॉन्फ्रेन्स हॉल: ब्लॉक-सी में दो कॉन्फ्रेन्स हॉल है, जो आधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 110 व 90 क्षमता के है।
द्वितीय तल -
लाईब्रेरी: लगभग 100 व्यक्तियों की क्षमता की लाईब्रेरी है। इसमें एक लायब्रेरियन रूम, रिसेप्शन एरिया, स्टोर रूम व 60 लोगो की क्षमता का रिडिंग एरिया है। 40 वर्क स्टेशन व 20 डेस्कटॉप से युक्त अत्यन्त आधुनिक ई-लाईब्रेरी भी विकसित की गई है। लाईब्रेरी में लगभग 2500 किताबो का प्रावधान है। वर्तमान में लगभग 1000 किताबें उपलब्ध है।
लैक्चर हॉल: ब्लॉक-बी में 51-51 व्यक्तियों की क्षमता के तीन लेक्चर हॉल निर्मित किये गये है। प्रत्येक लेक्चर हॉल में स्मार्ट इन्टरेक्टिव डिस्पले पैनल लगाए गए है।
मेम्बर्स लाउंज: ब्लॉक-सी में भवन के सदस्यों के लिए हॉल विकसित किया गया है। छत के बाहरी हिस्से को आर्टिफिशियल घास व पेड़-पौधो आदि से सजाया गया है।
रेस्टोरेन्ट: ब्लॉक-ए में 156 व्यक्तियों की क्षमता का आधुनिक इंटिरियर के आधार पर रेस्टोरेन्ट विकसित किया गया है। जिसे आर्टिफिशियल घास के फर्श के साथ चारो ओर प्राकृतिक पौधों ओर वृक्षों से सजाया गया है।
किचन: द्वितीय तल पर रेस्टोरेन्ट से जुड़ी एक बडी कुकिंग किचन विकसित की जा रही है।
निम्न भूतल -
एग्जीबिशन हॉल : ब्लॉक-ए व ब्लॉक सी में दो एग्जीबिशन हॉल विकसित किये गये है, जो क्रमशः 1370 वर्गमीटर एवं 970 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने है। प्रदर्शनी में लाने ले जाने वाले भारी सामानों के लिए अलग से प्रवेश द्वार दिया गया है।
रेस्टोरेन्ट: ब्लॉक-सी में आधुनिक इंटिरियर की तर्ज पर रेस्टोरेन्ट तैयार किया गया है। जिसमे 125 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
सेन्ट्रल लॉबी: फाउन्टेन के साथ निम्न भूतल में पोर्च से प्रवेश पर सुन्दर सेन्ट्रल लॉबी स्थित है जिसके दायीं ओर रिसेप्शन काउन्टर है बायीं ओर की दिवार पर सुन्दर चित्रकारी की गई है।
बेसमेन्ट पार्किंग
राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर भवन में 240 ईसीयू की क्षमता की डबल बेसमेन्ट पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग में ड्राईवर लाउन्ज, स्टोर रूम, पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम का प्रावधान भी दिया गया है।
Published on:
17 Apr 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
