29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM ने लिखा PM को पत्र, कहा-आम आदमी महंगाई से त्रस्त, रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल की दरें घटाएं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रसोई गैस और पेट्रोल एवं डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनकी दरें घटाने को कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Ashok gehlot Writes letter pm modi over rising inflation

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रसोई गैस और पेट्रोल एवं डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनकी दरें घटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस तथा पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते आर्थिक भार से आम जनता में असंतोष है। आम आदमी के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।

परिवहन लागत में वृद्धि से माल एवं सेवाओं की लागत भी बढ़ गई है। खुदरा महंगाई दर पिछले कुछ समय में 6 फीसदी से अधिक है, जिसकी मुख्य वजह पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें हैं। इनकी बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार उचित उपाए करे। कोविड के कारण पहले से ही लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इन्हें राहत देने का प्रयास करें।

गहलोत ने महंगाई घटाने को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सब्सिडी को समाप्त करने से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई है, वह उपभोक्ताओं के लिए असहनीय है। लोगों के लिए गैस सिलेण्डर रिफिल करवाना बूते से बाहर होता जा रहा है।

बीपीएल परिवारों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के लिए केंद्र ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की थी, लेकिन रसोई गैस के दाम बढऩे के कारण यह योजना गरीब परिवारों को राहत देने में विफल साबित हो रही है। वे सिलेण्डर के दाम चुकाने में असमर्थ हो गए हैं और इस कारण सिलेण्डर रिफिल कराने वाले उपभोक्ताओं में कमी आ रही है। गहलोत ने कहा कि जनवरी 2013 में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए 81 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 49 रुपए 33 पैसे प्रति लीटर थी, जो वर्तमान में क्रमश: 108 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर तथा 99 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।