31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम बोले- विवेकानंद ने राष्ट्र को राह दिखाने का कार्य किया, युवा के लिए आज नई प्रेरणा और नए संकल्‍प लेने का दिन

सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। यह दिन हर युवा के लिए नई प्रेरणा और नए संकल्‍प लेने का दिन है।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhajan Lal said- Vivekananda worked to show the path to the nation

जयपुर। युवा दिवस के मौेके पर सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्र को राह दिखाने का कार्य किया और देश में अध्यात्म और संस्कृति को बढ़ावा दिया। आज देश उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। यह दिन हर युवा के लिए नई प्रेरणा और नए संकल्‍प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का युवाओं को संदेश था कि असफलता स्वाभाविक है। यदि आप एक हजार बार भी असफल होते हो तो एक बार फिर प्रयत्न करो। मुख्यमंत्री ने कहा असफलता मजबूरी नहीं मजबूती होती है।

सीएम कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार कर रही है। साथ ही, युवाओं में कौशल और उद्यमिता का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है, जिससे वे विकसित राजस्थान के लक्ष्य में अपना सक्रिय योगदान दे सके।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में पेपरलीक की घटनाओं और समय पर परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने से युवाओं के साथ अन्याय हुआ। लेकिन हमारी सरकार ने एसआईटी का गठन कर पेपरलीक माफिया पर सख्त कार्रवाई की। यह लड़ाई सिर्फ एक सुधार की नहीं, बल्कि हमारे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की है। हम युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में 13 हजार 500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 47 हजार सरकारी नियुक्तियां दी हैं। 15 हजार नियुक्तियां भी प्रक्रियाधीन हैं। इसके अतिरिक्त सीएम ने लगभग 31 हजार करोड़ रुपए की लागत के 76 हजार से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने 31 हजार करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास, हजारों युवाओं को भी दिया बड़ा तोहफा