
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई थी। ऐसे में सीएम भजनलाल राजधानी जयपुर में अपने मत का प्रयोग करने के बाद एसएमएस अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मां की कुशलक्षेम जानी। बता दें कि प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की 12 सीटों पर मतदान का किया जा रहा है।
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा मां की तबीयत नाराज होने और उन्हें एसएमएस के आईसीयू में भर्ती होने की जानकारी मिलने पर मंगलवार देर रात को मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। मां से मिलने के बाद डॉक्टरों से बात की।
डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें बुखार और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण सांस लेने में परेशानी हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। सीएम की मां को हाईटेंशन, थायराइड और सांस में तकलीफ की समस्या पहले से ही है।
सीएम भजनलाल शर्मा की मां तबीयत खराब होने के वक्त भरतपुर स्थित अपने आवास पर थी। तबियत खराब होने पर पहले भरतपुर के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। मुख्यमंत्री के परिवार की सुरक्षा में तैनात अफसर मंगलवार देर शाम को उन्हें लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी के इलाज के लिए एसएमएस के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने डॉक्टरों की एक विशेष टीम का गठन किया है। फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। इलाज करने वाली टीम के प्रभारी सीएम भजनलाल को लगातार अपडेट दे रहे हैं।
Published on:
19 Apr 2024 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
