23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच नहीं थम रहा ट्विटर वार

राजस्थान चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। कहीं भ्रष्टाचार तो कहीं अपराध, हर मामले को जनता के पार्टी और सरकार की सीख बनाने की कोशिश हो रही है।

2 min read
Google source verification
photo_2023-02-24_16-43-41.jpg

राजस्थान चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। कहीं भ्रष्टाचार तो कहीं अपराध, हर मामले को जनता के पार्टी और सरकार की सीख बनाने की कोशिश हो रही है। विपक्ष लगातार राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति का हवाला देते हुए गहलोत सरकार पर सवाल उठा रहा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ट्विटर के जरिए सीएम गहलोत पर कई बार निशाना साध चुके हैं। गहलोत पर खराब कानून व्यवस्था को लेकर आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

शेखावत गहलोत को राज्य में खस्ताहाल कानून व्यव्स्था पर आड़े हाथों ले रहें है, देखिए किस तरह छिड़ा है ट्विटर वार

दूसरे ट्वीट में लिखा कि "रोजाना राजस्थान गोलीबारी से छलनी हो रहा है और मुख्यमंत्री महोदय खुद को सुरक्षित करने में लगे हैं। ऐसा मुखिया कभी जनता की सुरक्षा नहीं कर सकता। राज्य के गृह मंत्रालय में ताला लगाने की नौबत आ गई है।" इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स जमीन पर लेटा हुआ है जबकि दूसरा शख्स उसे डंडे से पीट रहा है. तीसरे के पास बंदूक है। भरतपुर में एक व्यवसायी पर दिनदहाड़े लाठी-डंडों से हमला कर उसे गोली मार दी गई।

यह भी पढ़ें : इंडियन Billionaire Businessmen अनिल अग्रवाल ने राजस्थान के महिला विश्वविद्यालय से 100 लड़कियों को दी नौकरी

इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा था। सीएम गहलोत ने एक ट्वीट के जरिए गजेंद्र सिंह को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले का आरोपी बताया था। सीएम गहलोत कई बार संजीवनी घोटाले के लिए शेखावत को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। उसमें लिखा है कि"SOG जांच में संजीवनी घोटाले में अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों के समान ही प्रमाणित हुआ है श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जुर्म "।

यह भी पढ़ें : Holi 2023 : फागण का महीना शुरू, होने लगी होली की धमाल

राजस्थान के दो दिग्गजों के बीच सोशल मीडिया पर खिंची तलवारें राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है साथ ही राजस्थान चुनाव की गर्माहट दिल्ली बीजेपी कितनी ज्यादा है और इसका संकेत भी दे रही है।