28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत और केंद्र सरकार मिलकर भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा: पालीवाल

आप पार्टी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार को घेरा

2 min read
Google source verification
aap.jpg

जयपुर। आप पार्टी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार को घेरा। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कहते हैं लेकिन जब उन्ही अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बारी आती है तो सरकार पीछे हट जाती है। पालीवाल ने कहा कि आखिर सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है जो भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। अगर मुख्यमंत्री को भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने में डर लग रहा है तो जनता को बताएं। आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम गहलोत भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि अधिकारियों का सीएम से गठजोड़ है। इससे साफ हो जाता है कि प्रदेश सरकार लोगों के सामने कहती कुछ है और जब हकीकत में देखा जाए तो करती कुछ भी नहीं।

पालीवाल ने केंद्र सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी सरकार की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जबकि सिस्टेमेटिक भ्रष्टाचार मोदी सरकार ने ही पनपाया है।गजेंद्र सिंह के जलशक्ति मंत्रालय में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। वेपकोस कंपनी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र गुप्ता के दिल्ली, चंडीगढ़ समेत कई ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की तो 20 करोड़ रुपए केस बरामद हुए थे। वेपकस जलशक्ति मंत्रालय के अधीन ही काम करती है इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि गजेंद्र सिंह शेखावत को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पालीवाल ने शेखावत से पूछा कि उनके मंत्रालय के अधीन काम करने वाली कंपनी के पूर्व सीएमडी के हाथ कौन सी जादू की छड़ी लग गई थी जिससे इतनी बड़ी रक़म पायी गई। इतना ही नहीं शेखावत ख़ुद संजीवनी घोटाले में आरोपी है। इसलिए बीजेपी- कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। और ये लोग जानबूझकर एक दूसरे पर करवाई करने से बचते हैं।

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही दलों ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में डुबा दिया है, ये दोनों ही दल एक दूसरे पर सिर्फ आरोप लगाते हैं और अपनी सियासी रोटियां सेकते हैं जबकि उनको आम आदमी की जरूरतों और समस्याओ से कोई मतलब नहीं है। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 5 साल खुलेआम लूटपाट की लेकिन मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के किसी नेता ने मुँह नहीं खोला। अब चुनाव आ गए हैं तो इन्हें जनता की फिक्र सताने लगी है औऱ चुनाव के बाद ये फिर से प्रदेश को लूटने में लग जाएँगे।

जबकि आम आदमी पार्टी इन मुद्दों और जनआंदोलन से खड़ी हुई थी । इसलिए सिर्फ आम आदमी पार्टी ही ऐसा दल है जो चुनाव के बाद भी जनता के बीच में ही रहती है यही कारण है दिल्ली में भी जनता हर बार आम आदमी पार्टी को ही चुन रही है। आने वाले वक्त में राजस्थान में भी जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी ताकि प्रदेश की जनता को स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण दिया जा सके।