25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की तीसरी लहर पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की अपील

-देश के आठ राज्यों और केन्द्र प्रशासित प्रदेशों में यह आर फैक्टर 1 से अधिक

2 min read
Google source verification
ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है। सीएम ने जनता के नाम एक अपील जारी करते हुए सभी से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।

कई राज्यों में तीसरी लहर के संकेत देखने को मिल रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के फैलने की स्थिति को जांचने का वैज्ञानिक पैमाना रिप्रोडक्टिव फैक्टर है। आर फैक्टर से पता चलता है कि एक संक्रमित मरीज कितने अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस आर फैक्टर का 1 से नीचे रहने पर वायरस का प्रसार धीमा माना जाता है।


सीएम ने लिखा कि फिलहाल देश के आठ राज्यों और केन्द्र प्रशासित प्रदेशों में यह आर फैक्टर 1 से अधिक है। पूरे देश में आर फैक्टर 1.2 है। यह दिखाता है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। बीते दिनों में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है, यह चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कई रिपोर्ट्स का दावा है कि अगस्त के आखिर तक भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो जाएगी।

सीएम ने लिखा कि राजस्थान में अभी स्थिति पूरी तरह काबू में है। प्रदेश में फिलहाल सिर्फ 220 एक्टिव केस हैं, यह संख्या लगातार कम हो रही है। यहां आर फैक्टर 0.5 है। प्रदेश में प्रतिदिन रोगियों की संख्या भी 10 से 50 के बीच है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस ने जिस तरह अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे पश्चिमी देशों में दोबारा रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अभी हमें सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल की पालना कर तीसरी लहर को आने से रोकना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्कुल लापरवाही न करें, मास्क लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें और वैक्सीन लगवाएं।