जयपुरPublished: Jun 09, 2023 01:00:35 pm
Kirti Verma
New District In Rajasthan: कोटपूतली बहरोड़ को नवीन जिला घोषित करने पर आमजन की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार को राजकीय एलबीएस महाविद्यालय के खेल मैदान में आमसभा होगी।
New District In Rajasthan: कोटपूतली बहरोड़ को नवीन जिला घोषित करने पर आमजन की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार को राजकीय एलबीएस महाविद्यालय के खेल मैदान में आमसभा होगी। इसमें भीड़ जुटाने के लिए 250 से अधिक बसों व अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभा में आने वाले लोगों के बैठने के लिए 36 हजार वर्ग फुट का विशेेष जर्मन डूम बनाया गया है। यह वाटर प्रूफ होने के अलावा 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के दबाव को झेलने में सक्षम रहेगा। गर्मी से बचाव के लिए कूलर, पंखे लगाए है। आवागमन की सुचारू व्यवस्था के लिए बेरिकेड्स लगाए है।