
Ashok Gehlot
राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज (बुधवार को) सखी गुलाबी नगरी संस्था द्वारा आयोजित वुमन एक्सीलेंस अवार्ड 'तारंगना-23' समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में किए जा रहे कार्यों से वहां मौजूद महिलाओं को अवगत करवाया।
इस समारोह में उन्होंने एक महिला के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा पाकिस्तान के दो टूकड़े किए जाने की बात का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इंदिर गांधी के पाकिस्तान के दो टूकड़े करके बांग्लादेश को आजाद करवाया था। जिसमें 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिको ने हथियार के साथ घूटने टेक दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को आइरन लेडी कहा था। इस लिए मैं कहता हूं कि महिलाएं क्या नहीं कर सकती।
आगे उन्होंने कहा, कि सरकार कि ड्यूटी है वह महिलाओं का ध्यान रखे। इसलिए हमने कानून बना दिया राइट टू हेल्थ। इसके साथ ही सरकार एक करोड़ 35 लाख परिवार की मुख्य महिलाओं को सरकार मोबाइल फोन देगी। जिसमें 40 लाख महिलाओं को जल्द ही फोन मिल जाएगा। इसके साथ ही फोन में तीन साल तक इंटरनेट सेवा फ्री होगी। साथ ही बुजूर्गो को पेंशन भी हमारी सरकार दे रही है। जिससे उन्हें बुढापे में बच्चों के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ रहा है।
आगे गहलोत ने कहा कि पहले राज्य में महिलाओं के लिए 30 कॉलेज थे जो अब 130 कॉलेज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही गांवो में महिलाओं को माहवारी के दौरान इस्तेमाल के लिए सरकार 12 नैपकीन प्रतिमाह दे रही है। ताकि इस दौरान होने वाले इंफेक्शन से उन्हें बचाया जा सके।
Published on:
24 May 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
