27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Result से पहले सीएम गहलोत ,राज्यपाल से मिलने क्यों पहुंचे, क्या कांग्रेस की सरकार बन रही….. ये रहा जवाब

CM Ashok Gehlot Met Kalraj Mishra: दोनो के बीच के क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी है, लेकिन इसे शिष्टाचार भेंट के अलावा भी कहीं ज्यादा माना जा रहा है। इस शिष्टाचार भेंट के बारे में सीएम गहलोत ने अपने एक्स पर भी फोटो और जानकारी शेयर की है।

less than 1 minute read
Google source verification
cm_ghloth_met_kalraj_mishra_photo_2023-12-01_08-50-37.jpg

picture

CM Ashok Gehlot Met Kalraj Mishra: कल शाम यानी गुरुवार शाम पांच बजे के बाद से एक्जिट पोल शुरू हो गए हैं। इन पोल में कुछ ने कांग्रेस और कुछ ने बीजेपी की सरकार बनवाई है राजस्थान में । कुछ त्रिशंकु सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं। लेकिन इन तमाम एक्जिट पोल के दावों के बीच अब एक बड़ी खबर आ रही है राजनीतिक गलियारों से। इस खबर के बाद चर्चा शुरू हो गए हैं। दरअसल गहलोत ने राज्यपाल से जयपुर में उनके आवास पर मुलाकात की है। इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन परिणाम से पहले ही इस मुलाकात पर अब सबकी नजरें टिक गई हैं।

दरअसल सीएम गहलोत कल पूरे दिन दिल्ली में थे। वहां से शाम को जयपुर लौटे और जयपुर लौटने के बाद सीधे राजभवन गए राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने के लिए। दोनो के बीच के क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी है, लेकिन इसे शिष्टाचार भेंट के अलावा भी कहीं ज्यादा माना जा रहा है। इस शिष्टाचार भेंट के बारे में सीएम गहलोत ने अपने एक्स पर भी फोटो और जानकारी शेयर की है।

राज्यपाल ही बनवाते हैं सरकार
दरअसल जिस पार्टी के विधायक ज्यादा होते हैं वे सरकार बनाने का दावा करते हैं। राज्यों में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे ही नियमानुसार शपथ दिलाने संबधी तमाम कार्य करते हैं और नई सरकार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके और भी ज्यादा मायने निकाले जा रहे हैं।