26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Ashok Gehlot : ‘आइसोलेशन’ से जारी हैं ‘विरोधियों’ पर प्रहार, अब इन सीनियर नेताओं का नाम लेकर साधा निशाना

- सांसद राहुल गांधी संसद सदस्यता ख़त्म रद्द मामला, सीएम गहलोत के निशाने पर दो सीनियर नेता, ज्योतिरादित्य सिंधिया- गुलाम नबी पर पलटवार! राहुल के खिलाफ भाषा को बताया निम्नस्तरीय, भाजपा के इशारे पर फासीवादी विचारधारा का आरोप  

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot.jpg

जयपुर।

कोविड लक्षणों के चलते स्वास्थ्य कारणों से जयपुर में 'आइसोलेशन' में चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोधियों पर आक्रामक प्रहार जारी हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर गए दो सीनियर नेताओं को निशाने पर लिया है। इनमें कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद और हालिया केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन नेताओं पर भाजपा के इशारे पर सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ बयान जारी करने के आरोप लगाए।

'कभी सोचा नहीं था ऐसी भाषा बोलेंगे नेता'
सीएम गहलोत ने कांग्रेस के पूर्व नेताओं पर निशाना साधते हुए एक ताज़ा ट्वीट में लिखा, ''गुलाम नबी आजाद एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी निम्नस्तरीय भाषा बोलने लगेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। भाजपा के नेता थक चुके हैं, क्योंकि राहुल गांधी इतने हमलों के बावजूद जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटे हैं।''

ये भी पढ़ें: Corona संक्रमित गहलोत-राजे आइसोलेशन में, इधर आ गई ये बड़ी खबर

'जिस विचारधारा से लड़े, आज उसी के साथ'
सीएम गहलोत ने आगे कहा, ''कांग्रेस छोड़कर गए इन नेताओं को टास्क दिया गया है। ये सब जिंदगीभर जिस विचारधारा से लड़ने की कसमें खाते थे, आज भाजपा नेताओं के इशारे पर उसी फासीवादी विचारधारा के साथ खड़े हो गए हैं।''

ये कहा था सिंधिया-नबी ने
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि ये पहली बार नहीं है कि किसी सांसद की सदस्यता रद्द हुई हो, तो इस बार इतना हंगामा क्यों बरपा है? व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई के रूप में फैलाया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। जो व्यक्ति जमानत के लिए जाता उसे विशेष सत्कार दिया जा रहा है, नेताओं की पूरी फौज साथ जाती है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दबाव और धमकी के लहजे में अपनी लड़ाई को लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Ashok Gehlot सरकार के इस डिपार्टमेंट की 'छप्पर फाड़' कमाई, तोड़ डाले अब तक के सारे रिकॉर्ड

वहीं पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी ने बीते बुधवार को अपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी में इंदिरा और राजीव गांधी का पचासवां हिस्सा भी होता तो वो कामयाब होते। वहीं एक इंटरव्यू में कहा कि पूर्व में राहुल गांधी के एक अध्यादेश फाड़े जाने से पूर्व पीएम मनमोहन सिंह खासे नाराज थे और पद छोड़ना चाहते थे। अगर आज वो कानून रहता तो खुद राहुल गांधी की सदस्यता बची रहती।