
Rajasthan Budget : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों कहा था कि इस बार का बजट ऐतिहासिक होगा तो ऐसा राजस्थान की विधानसभा में शुक्रवार को हो भी गया। हिंदुस्तान के विधायी इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी भी विधानसभा में पुराना बजट पेश कर दिया गया हो। यह अलग बता है कि इस भाषण को विधानसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया।
मुख्यमंत्री ने ठीक 11 बजे बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि "इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी की घोषणा करता हूं। शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन का रोजगार मिलेगा. इस पर प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मनरेगा योजना में 100 दिन के रोजगार को राज्य सरकार के खर्चे पर बढ़ाते हुए 125 दिन करने की घोषणा। इस पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीएम गहलोत ने कहा- 1.18 करोड़..." फिर गहलोत अटक गए तो बीजेपी नेताओं ने शेम शेम कहा।
मुख्यमंत्री लगातार सात मिनट से पुराना भाषण पढ़े जा रहे थे तो मुख्य सचेतक डा महेश जोशी उठकर मुख्यमंत्री के पास आए और उन्हें टोका। इसके बाद स्थिति सदन में बहुत हंगामेदार हो गई। गहलोत बोले- थोड़ा सब्र रखिए आपको अच्छा लगेगा। विपक्ष ने पुराना बजट पढ़ने को लेकर जोरदार हंगामा किया।
इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी बोले कि, मैं सदन छोड़ कर चला जाऊंगा, सत्ता पक्ष में सनटा। विधानसभा स्पीकर ने विपक्ष से कहा, मैं आपको अलाऊ नहीं करूंगा। आसन पैरों पर है।
आधे घंटे के लिए सदन स्थगित
राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी। स्पीकर बोले कि नेता प्रतिपक्ष के व्यवहार से दुखी होकर सदन को स्थगित करता हूं। अब 11.42 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू करने की बात कही गई है।
Published on:
10 Feb 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
