27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, ‘गुजरात के चुनाव घोषणा पत्र में दिखेगी राजस्थान की योजनाओं की झलक’

-सीएम गहलोत ने अहमदाबाद में कहा, चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई और अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों को चुनाव घोषणा पत्र में करेंगे शामिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल को फिर टाल गए गहलोत, कहा- मीडिया से ही मिल रही है जानकारी, केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप

2 min read
Google source verification
gehlot_44444.jpg

जयपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन के लिए अहमदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बड़ा बयान दिया है। गुजरात के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए सीएम गहलोतने दिल्ली रवाना होने से पहले अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुजरात के चुनाव घोषणा पत्र में राजस्थान के विकास की योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी।

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चिरंजीवी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, महिलाओं को स्मार्टफोन, अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों जैसी योजनाएं चल रही हैं, जिसका राजस्थान की जनता को लाभ मिल रहा है और उनकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। चिरंजीवी योजना लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। इन तमाम योजनाओं को गुजरात कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।

राजस्थान में चल रही है गुड गवर्नेंस
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गुड गवर्नेंस चल रही है और ऐतिहासिक काम पिछले साढे़ 3 साल में हुए। उन्होंने कहा कि हमने 5 साल के शासन में तीन लाख नौकरियों का टारगेट रखा है जिनमें से एक लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है, एक लाख नौकरियां पाइप लाइन में है और एक लाख नौकरियां भी जल्द दे देंगे।

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू किए गए हैं जिनका जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए खूब आवेदन हो रहे हैं, लॉटरी निकालने पड़ रही है, इससे फायदा यह होगा कि 10 से 15 साल के बाद प्राइमरी स्कूलों के बच्चे भी अंग्रेजी बोलते हुए नजर आएंगे।

पंडित नेहरू के बिना अधूरा है अमृत महोत्सव
सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में मनाया जा रहा है लेकिन अमृत महोत्सव देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के बिना अधूरा है। बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पंडित नेहरू का जिक्र नहीं करना चाहती, जबकि पंडित नेहरू ने देश की आजादी के बाद हर क्षेत्र में देश के विकास के लिए काम किया है, सीएम गहलोत ने कहा कि अगर बीजेपी के लोग पंडित नेहरू को योगदान के बारे में युवा पीढ़ी को नहीं बताएंगे तो कल अगर युवा पीढ़ी देश की सत्ता संभालेगी तो वो भी इसी तरह का व्यवहार बीजेपी के नेताओं के साथ करेंगे।

अध्यक्ष बनने की मुझे कोई जानकारी नहीं
सीएम गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा कि अध्यक्ष बनने की जानकारी मुझे नहीं है, इसकी जानकारी तो मुझे मीडिया के जरिए ही मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक सवाल है इसके बारे में ज्यादा जवाब नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे दो जिम्मेदारी दी हुई है एक तो राजस्थान के मुख्यमंत्री की और दूसरी गुजरात के वरिष्ठ पर्यवेक्षक की और दोनों ही भूमिका में अच्छे तरीके से निभा रहा हूं।


जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी जांच एजेंसी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है। मध्यप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी इनकम टैक्स के जरिए सूरत के व्यापारियों और उद्योग पतियों को डराया और धमकाया गया था यह लोग सिर्फ डर का माहौल पैदा करके चुनाव जीतना चाहते हैं।

वीडियो देखेंः- Delhi: मुख्यमंत्री Ashok Gehlot को पुलिस ने लिया हिरासत में