
ashok gehlot
जयपुर। प्रदेश के पचपदरा में लगने वाली रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स परियोजना के उत्पादों के सुचारू परिवहन और यात्रियों की सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री असोक गहलोत ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-25 पर व्यापक यातायात प्रवाह प्रबंधन योजना शीघ्र बनाने की मांग की है।
गहलोत ने अपने पत्र में लिखा कि रिफाइनरी प्रोजेक्ट के आस-पास के क्षेत्रों में एक माल परिवहन गलियारा बनाने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-25 के जोधपुर-बाड़मेर के पूरे सेक्शन को 6 लेन चौडा किया जाए। साथ ही यात्रियों एवं वाहन चालकों की सुविधा के लिये पार्किंग, विश्रामगृह, रेस्टोरेंट, भारी वाहनों की मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन, ईंधन स्टेशन जैसी सुविधाएं विकसित किए जाएं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने पत्र के जरिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को अवगत कराया कि परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अक्टूबर 2022 तक इसके पूरा होने का अनुमान है। इस परियोजना में लगभग 5 एमएमटीपीए के पेट्रोलियम उत्पाद तथा 4 एमएमटीपीए के पेट्रोकैमिकल प्रोड़क्ट्स का उत्पादन होने की संभावना है। इनमें से 2 एमएमटीपीए के उत्पाद सड़क मार्ग से ही परिवहन किए जाएंगे।
साथ ही यहां पेट्रोकैमिकल आधारित एक औद्योगिक केन्द्र भी स्थापित होना है, जिसके उत्पाद, कच्चा माल तथा जिप्सम, लाइमस्टोन, सल्फर, स्टील, सीमेंट, भारी उपकरणों परिवहन भी सड़क मार्ग के जरिए होगा।
रोज गुजरेंगे एक हजार से अधिक ट्रक
गहलोत ने बताया कि रिफाइनरी सह पेट्रोकैमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान तथा इसके शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन बढ़ेगा और पब्लिक तथा प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में भी तेजी से वृ़द्धि होगी। इस प्रकार करीब एक हजार ट्रक एवं टैंकरों का इस सेक्शन से प्रतिदिन आवागमन होगा। वर्तमान में एनएच-25 का यह सेक्शन बिना डिवाइडर के 2 तथा 4 लेन में ही संचालित हो रहा है।
Published on:
11 Sept 2019 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
