
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में बुधवार को हुए कार्यक्रम का एरियल व्यू वीडियो शेयर किया। हेलीकॉप्टर से लिए गए इस वीडियो में कार्यक्रम स्थल और उसके चारों ओर का विहंगम दृश्य नज़र आ रहा है। इसमें हज़ारों लोगों का हुजूम उमड़ा दिख रहा है।इस वीडियो पोस्ट के साथ सीएम गहलोत ने विरोधियों पर निशाना भी साधा। उन्होंने पोस्ट के साथ मैसेज में लिखा, 'आसमान से दिखाता राजस्थान, हर ओर बस 'मोहब्बत की दुकान' ।
गौरतलब है कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम में कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें शामिल होने के लिए खासतौर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के ज़रिए जहां कांग्रेस पार्टी ने इसी वर्ष के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान का शंखनाद किया, तो वहीं आदिवासी वोट बैंक को साधने की भी कोशिश की।
यह भी पढ़ें : नए जिलों का बारिश पर पड़ेगा असर, हर जिले का बदलेगा आंकड़ा
आदिवासी बहुल बांसवाड़ा संभाग में आदिवासियों के प्रमुख आस्था धाम मानगढ़ पर हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में पहुंचे। समारोह में शामिल होने के लिए जिले के सभी क्षेत्रों सहित मध्यप्रदेश व गुजरात से भी आदिवासी समाजजन पहुंचे थे। परंपरागत लोक वेशभूषा, आभूषण पहनकर पहुंचे लोगों ने लोक वाद्य यंत्रों की गूंज के बीच लोकगीत गाते हुए गेर नृत्य किया।
बांसवाड़ा से लेकर मानगढ़ धाम के करीब 75 किमी मार्ग पर पड़ने वाले कई गांवों में आदिवासी दिवस के शुभकामना संदेश के पोस्टर, बैनर भी दिखे। सुबह से ही वाहनों में भर-भर कर लोग मानगढ़ की ओर रवाना होते रहे।
Published on:
10 Aug 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
