
जयपुर। प्रदेश को मिशन 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने की मुहिम का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को राज्य स्तरीय समारोह में आगाज कर दिया। बिरला सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों से लोग इस कार्यक्रम से जुड़े थे। इस दौरान गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर ईशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईआरसीपी पूर्ववर्ती सरकार के समय की योजना है लेकिन केंद्र सरकार ने इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने की जिद पकड़ रखी है, अब हमारी भी जिद है कि अगर केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेगी तो इसे हम हर हाल में इसे पूरा करके दिखाएंगे
। अगर वे नेगेटिव सोचने के जिद्दी हैं तो हम भी काम करने के जिद्दी हैं।ईआरसीपी से 13 जिलों के लोगों की प्यास बुझेगी। हमारी सरकार ने रामगढ़ बांध को ईसरदा के पानी से भरने का फैसला लिया है।
मिशन 2030 पक्ष-विपक्ष का नहीं
गहलोत ने कहा कि 2030 तक प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं, इसके लिए विभिन्न प्लेटफार्म पर करीब एक करोड़ लोगों से सुझाव लिए जाएंगे और उसके बाद विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि यह मिशन 2030 पक्ष-विपक्ष का नहीं है बल्कि राजस्थान का है, इसलिए सभी को इस पर अपने सुझाव देने चाहिए। गहलोत ने कहा पिछले 5 साल में प्रगति दर 4 गुना हुई है अब अगले 7 साल में इस इसे 10 गुना करने का प्लान है।
गहलोत ने कोचिंग संस्थानों में बच्चों की मौत पर चिंता जताते हुए कहा कि कोटा में बच्चे अलग-अलग एग्जाम की तैयारी करने आते हैं और कई हताश होकर सुसाइड कर लेते हैं, यह हम सभी के लिए दुख की बात है। इस पर हमने पिछले दिनों एक बैठक करके कमेटी गठित की है। गहलोत ने कहा कि वे बचपन से डॉक्टर बनना चाहते थे और इसके लिए देर रात तक पढ़ते थे लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ तो डॉक्टर की पढ़ाई छोड़कर राजनीति में आ गए।
छात्रा की मांग पर कॉलेज को पीजी में किया क्रमोन्नत
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदयपुर की छात्रा ने मुख्यमंत्री गहलोत से उदयपुर के मीरा गर्ल्स कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत ही कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत करने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्राओं के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।
वीडियो देखेंः- Ashok Gehlot Defamation Case: मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुए सीएम गहलोत
Updated on:
22 Aug 2023 09:11 pm
Published on:
22 Aug 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
