23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत का प्रधानमंत्री पर तंज, बीजेपी में अब उनकी इज्जत नहीं, कभी भी हो सकती है बगावत

मुख्यमंत्री गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा, एमपी-एमएलए की तरह पैसे खर्च होते हैं, इतना पैसा कहां से आता है?

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot_1.jpg

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अब बीजेपी में कोई इज्जत नहीं करता है, संसदीय बोर्ड की बैठक में भी उन्हें इज्जत नहीं मिलती है।

गहलोत ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवा महापंचायत के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री की बीजेपी में अब पूछ नहीं हो रही है उससे लगता है कि बगावत कभी भी बड़ा रूप ले सकती है।

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहले से ही जनता में स्वीकार्यता कम हो रही थी अब पार्टी में भी उनका यही हाल हो रहा है। मोदी ओबीसी समुदाय से हैं इसलिए उन्हें कम से कम ओबीसी का मान सम्मान रखें लेकिन जिस तरह की सोच उनकी हो गई है उससे अब उनकी पार्टी में ही इज्जत कम होती जा रही है। गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल के शासन में देश में नफरत और हिंसा का माहौल बना हुआ है, संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं। गहलोत ने भाजपा के मुस्लिम मोदी मित्र पर भी तंज करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि भाजपा नेताओं का मुस्लिम प्रेम अब जाग रहा है, सभी धर्मों और जातियों के लोगों के प्रति समान व्यवहार होना चाहिए, प्रधानमंत्री पसमांदा मुसलमान को आगे बढ़ाने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ उनके ही नेता मुसलमानों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं।


कांग्रेस के वंशवाद से बीजेपी को क्या लेना देना
सीएम गहलोत ने वंशवाद को लेकर भी बीजेपी पर नेताओं पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि भाजपा नेता बार-बार कांग्रेस के वंशवाद की बात करते हैं लेकिन इन्हें कांग्रेस के वंशवाद से क्या लेना देना है। गांधी परिवार की स्वीकार्यता जनता के बीच है, भाजपा नेताओं को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने 70 साल में कभी भी सरदार पटेल का नाम नहीं लिया लेकिन अब गुजरात में उनकी बड़ी मूर्ति लगाई है जबकि सरदार पटेल ने ही आरएसएस पर बैन लगाया था।

छात्रसंघ चुनावों में खर्च होने वाले पैसे पर उठाए सवाल
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि छात्र संघ चुनाव कब होंगे इसका फैसला उच्च शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे लेकिन छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही चुनाव होने चाहिए लेकिन चुनाव में कमेटी के नियमों के धज्जियां उड़ाई जाती हैं, एमपी-एमएलए चुनाव की तरह पैसे खर्च होता है, आखिर इतना पैसा आता कहां से है।

वीडियो देखेंः- PM Modi की खुद की इज्जत पार्टी में कम हो रही..उनके खिलाफ हो सकता विद्रोह...Gehlot का बड़ा बयान