18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के लिए थी रूट लाइनिंग, कार नहीं रोकी, कांस्टेबल को बोनट पर पटक 600 मीटर ले गया चालक

मालवीय नगर पुलिया चढ़ा था काफिला, जयपुरिया अस्पताल की कार ले गया चालक

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

सीएम के लिए थी रूट लाइनिंग, कार नहीं रोकी, कांस्टेबल को बोनट पर पटक 600 मीटर ले गया चालक

देवेन्द्र शर्मा / जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला मंगलवार सुबह एयरपोर्ट से लौट रहा था। इस दौरान रूट लाइनिंग थी और सामान्य यातायात को रोका गया । लेकिन मालवीय नगर पुलिया के पास एक कार चालक ने यातायात पुलिसकर्मी के रुकने के इशारे के बावजूद नहीं रुका। इतना ही नहीं यातायात पुलिसकर्मी को बोनट पर करीब 600 मीटर तक पटककर ले गया। पुलिस ने जैसे-तैसे कार चालक को रुकवाया और हत्या का प्रयास व राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को एयरपोर्ट छोडऩे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कारकेड लौट रहा था। कारकेड मालवीय नगर पुलिया चढ़ चुका, परंतु यातायात सामान्य नहीं किया गया, पुलिया के साइड में जयपुरिया अस्पताल की ओर रोड से कार चालक नहीं रुका।

थानाधिकारी ने पीछा कर रुकवाई कार

ट्रैफिक कांस्टेबल महेश चंद ने कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक नहीं माना, नजदीक आती कार के बोनट पर कांस्टेबल चढ़ गया। फिर भी चालक ने नहीं रोका और जयपुरिया अस्पताल रोड पर कार ले जाने लगा। इस दौरान सूचना पर जवाहर सर्कल थानाधिकारी राधा रमन गुप्ता ने अपनी जीप से कार का पीछा किया, रुकने का इशारा भी किया। अंतत: स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के नजदीक जीप को आड़े लगाकर कार रुकवाई और चालक को बचाया।

जीप से बेटी को भिजवाया स्कूल

कार चालक मालवीय नगर निवासी अमित राजपुरोहित ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी बेटी को स्कूल छोडऩे जा रहा था। पुलिस कार व चालक अमित को थाने ले आई। जबकि उसकी बेटी को जय जवान कॉलोनी स्थित स्कूल में जीप से भिजवाया। ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ बाबूलाल ने उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की तफ्तीश एयरपोर्ट थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा कर रहे हैं।