21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई राहत शिविरों के जरिए जनता की नब्ज टटोल रहे गहलोत, अब तक 12 जिलों का दौरा

-24 अप्रेल से लेकर 5 मई तक 12 जिलों में 20 राहत कैंपों का निरीक्षण कर चुके हैं मुख्यमंत्री गहलोत, 7 मई को धौलपुर, करौली और दौसा जिले में करेंगे शिविरों का अवलोकन, महंगाई राहत शिविरों में लाभार्थियों से संवाद करके अपनी सरकार के कामकाज का जमीन फीडबैक ले रहे हैं मुख्यमंत्री

2 min read
Google source verification
camp.jpg

जयपुर। सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए 24 अप्रेल से प्रदेश भर में शुरू किए महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। सरकार में उच्च स्तर पर चल रही चर्चाओं की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब अपना पूरा फोकस महंगाई राहत शिविरों पर कर दिया है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 24 अप्रेल को राहत शिविरों के आगाज के बाद से अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 दिन में 12 जिलों के दौरे चुके हैं। 12 जिलों के दौरे के दौरान 20 महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन करके सीएम लाभार्थियों से संवाद कर चुके हैं।

शिविरों के बहाने लाभार्थियों से संवाद कर मुख्यमंत्री अपने ही कामकाज का जमीनी फीडबैक भी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के जिलों के दौरे को राजनीतिक प्रेक्षक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि इन 12 दिनों में से 2 दिन 1 और 2 मई को सीएम गहलोत कर्नाटक दौरे के चलते महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन नहीं कर पाए थे।

15 जून तक सभी 33 जिलों में दौरे
बताया जाता है कि 15 जून तक सीएम गहलोत सभी 33 जिलों के दौरे करके महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे और लाभार्थियों से संवाद करेंगे। सरकार में उच्च स्तर पर भी मुख्यमंत्री के दौरे का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इधर महंगाई राहत शिविरों के दौरान आयोजित होने वाली जनसभाओं में भी मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कामकाज की उपलब्धियां गिनाते नजर आते हैं।


12 दिन में इन 12 जिलों का दौरा
सीएम गहलोत 24 और 25 अप्रेल को जयपुर, 26 अप्रेल को बीकानेर, 27 अप्रेल को श्रीगंगानगर, 28 अप्रेल को हनुमानगढ़-चूरू, सीकर, 3 मई को उदयपुर, 4 मई को डूंगरपुर-बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों का दौरा कर चुके हैं। 5 मई को राजसमंद और अजमेर जिले का दौरा किया। इसके अलावा 7 मई को भी मुख्यमंत्री गहलोत धौलपुर, करौली और दौसा जिले के दौरे पर हैं।

इन स्थानों पर किया महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन
जयपुर के महापुरा-कालाडेरा, बीकानेर जिले के नोखा-बीकानेर शहर, गुसाईसर बड़ा और सोनियासर गोदारान, श्रीगंगानगर के गणेशगढ़-धान मंडी, हनुमानगढ़ के रावतसर, चूरू के बनियाला, सीकर के वार्ड 38, उदयपुर के कोटडा-झाड़ोल और हिरण मगरी, डूंगरपुर के सागवाड़ा, बांसवाड़ा के राजिया, चित्तौड़गढ़ के सेमलपुरा, राजसमंद के नाथद्वारा-आमेट और अजमेर के वार्ड 66 में शिविरों का अवलोकन किया।

वीडियो देखेंः- Breaking News: PM Modi के प्रचार प्रसार पर...CM Gehlot का बड़ा बयान | Rajasthan Patrika