मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे और इस संवाद का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर भी लाइव प्रसारण रहेगा। संवाद कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है।
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान दिवस के अवसर पर जन-जन की बचत, राहत और बढ़त की गारंटी करने देने वाली, प्रदेश को तरक्की की नई राह पर बढ़ाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मान के लिए लाभार्थी उत्सव आयोजित किया जा रहा है।
अपनी सरकार के कामकाज का भी लेंगे फीडबैक
करीब दो लाख से अधिक सम्मानित लाभार्थियों से सीधे संवाद के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार के सवा 4 साल के कामकाज के साथ ही बजट घोषणाओं को लेकर भी आम जनता से फीडबैक लेंगे कि सरकार की योजना को कितना लाभ उन्हें मिल रहा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे तो वहीं अलग-अलग ब्लॉक और जिला हेडक्वार्टर्स पर लाभार्थी सीधे इस कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे। लाभार्थियों के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में सरकार के तमाम मंत्रियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वीडियो देखेंः- राइट टू हेल्थ पर सीएम गंभीर | Right To Health Bill | Ashok Gehlot