scriptराजस्थान दिवस पर 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से गहलोत का सीधा संवाद, जानेंगे कामकाज की जमीनी हकीकत | CM Gehlot will interact with two lakh people on Rajasthan Day | Patrika News
जयपुर

राजस्थान दिवस पर 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से गहलोत का सीधा संवाद, जानेंगे कामकाज की जमीनी हकीकत

rajasthan diwas 2023: सरकार के कामकाज और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी करेंगे चर्चा, प्रदेश के 355 ब्लॉक और 33 जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल होगा संवाद

जयपुरMar 29, 2023 / 12:03 pm

firoz shaifi

ashok_gehlot_25.jpg

जयपुर। Rajasthan Diwas 2023 के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को प्रदेश के दो लाख से अधिक सम्मानित लाभार्थियों और आमजन से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं और नए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा करके उनका फीडबैक भी लेंगे। दोपहर 12 लाभार्थियों के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में 355 ब्लॉक और 33 जिलों के लाभार्थी वर्चुअल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे और इस संवाद का सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर भी लाइव प्रसारण रहेगा। संवाद कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है।

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान दिवस के अवसर पर जन-जन की बचत, राहत और बढ़त की गारंटी करने देने वाली, प्रदेश को तरक्की की नई राह पर बढ़ाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मान के लिए लाभार्थी उत्सव आयोजित किया जा रहा है।

अपनी सरकार के कामकाज का भी लेंगे फीडबैक
करीब दो लाख से अधिक सम्मानित लाभार्थियों से सीधे संवाद के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार के सवा 4 साल के कामकाज के साथ ही बजट घोषणाओं को लेकर भी आम जनता से फीडबैक लेंगे कि सरकार की योजना को कितना लाभ उन्हें मिल रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे तो वहीं अलग-अलग ब्लॉक और जिला हेडक्वार्टर्स पर लाभार्थी सीधे इस कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे। लाभार्थियों के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में सरकार के तमाम मंत्रियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वीडियो देखेंः- राइट टू हेल्थ पर सीएम गंभीर | Right To Health Bill | Ashok Gehlot

https://youtu.be/zqFoCgFbYEc

Hindi News / Jaipur / राजस्थान दिवस पर 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से गहलोत का सीधा संवाद, जानेंगे कामकाज की जमीनी हकीकत

ट्रेंडिंग वीडियो