scriptसीएम गहलोत का 15 अक्टूबर को दिल्ली दौरा प्रस्तावित, वर्किंग कमेटी की बैठक में होंगे शामिल | CM Gehlot will participate in the Congress working committee meeting | Patrika News
जयपुर

सीएम गहलोत का 15 अक्टूबर को दिल्ली दौरा प्रस्तावित, वर्किंग कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

16 अक्टूबर को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी वर्किंग कमेटी की बैठक,लंबे समय के बाद दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री गहलोत,मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों पर भी होगी चर्चा

जयपुरOct 12, 2021 / 08:43 pm

firoz shaifi

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी दिल्ली दौरा प्रस्तावित है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 अक्टूबर शाम को राजकीय विमान से दिल्ली पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम दिल्ली में करेंगे और 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेंगे लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचेंगे।

बैठक का एजेंडा जारी
वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का भी एजेंडा भी जारी हो गया है। बैठक में वर्तमान राजनीतिक ज्वलंत मुद्दों, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन चुनाव को लेकर चर्चा होगी। गौरतलब है कि कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े जी 23 के नेता लंबे समय से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि कोरोना काल में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक वर्चुअल नहीं होकर फिजिकली होगी।

मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार, फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं से चर्चा करेंगे। दरअसल हाल ही में कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी भी कह चुके हैं कि जिस दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हवाई जहाज दिल्ली पहुंच जाएगा उस दिन मंत्रिमंडल फेरबदल की तारीख तय हो जाएगी।

Hindi News / Jaipur / सीएम गहलोत का 15 अक्टूबर को दिल्ली दौरा प्रस्तावित, वर्किंग कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो