बैठक का एजेंडा जारी
वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का भी एजेंडा भी जारी हो गया है। बैठक में वर्तमान राजनीतिक ज्वलंत मुद्दों, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन चुनाव को लेकर चर्चा होगी। गौरतलब है कि कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े जी 23 के नेता लंबे समय से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि कोरोना काल में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक वर्चुअल नहीं होकर फिजिकली होगी।
मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार, फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं से चर्चा करेंगे। दरअसल हाल ही में कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी भी कह चुके हैं कि जिस दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हवाई जहाज दिल्ली पहुंच जाएगा उस दिन मंत्रिमंडल फेरबदल की तारीख तय हो जाएगी।